आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
गांजा भी बोलता है.... सुरेन्द्र जैन "बाड़ी" धरसीवा रायपुर
बुधवार, 27 अप्रैल 2022
Edit
गांजा भी बोलता है....
सुरेन्द्र जैन "बाड़ी" धरसीवा रायपुर
गांजा ने कहा मैं शराब का भाई हूँ।
मानो न मानो बहुत बड़ा कसाई हूँ।
देह में घुस मैं नामर्द बना देता हूँ।
सौतेला नहीं दारू का सगा भाई हूँ।।
गांजा ने कहा मैं शराब का भाई हूँ....
सत्य मुझे पीने वालों से जान लें।
दिमाग से पैदल किया पहचान लें।।
निकम्मा बना दिया ऐंसा कसाई हूँ।
चोर लुटेरे अपराधियो की परछाईं हूँ।।
गांजा ने कहा मैं शराब का भाई हूँ....
पड़ोसी राज्यों से गांव गली पहुचता।
छुटभैयों की मेहरबानी से बिकता।।
गरीबो के विकास की बड़ी खाई हूँ।
कहीं कहीं जिम्मेदारों की मलाई हूँ।।
गांजा ने कहा मैं शराब का भाई हूँ....
Previous article
Next article