अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..28-04-2022*..🎋
✍🏻सत्य हमेशा पानी में तेल की एक बूँद के समान होता है, आप कितना भी पानी डालें वह हमेशा ऊपर ही तैरता है, इसलिए सच्चाइयाँ और सच्चे सम्बन्ध हमेशा क़ायम रहते हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻दान करने से रुपया जाता है लक्ष्मी नहीं घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है समय नहीं झूठ छुपाने से झूठ छुपता है सच नहीं माना दुनियाँ बुरी है, सब जगह धोखा है, लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है। रिश्तें मौके के नहीं भरोसे के मोहताज होते है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*28 अप्रैल:-*_ बीती हुई बाते पर पुरानी यादे दुःख देती है, इसलिए सबको सुख देनेवाले कर्म करने है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
*जीती रही मै अपनी धुन मे,*
*दुनिया का कायदा नही देखा ।*
*रिश्ता निभाया तो दिल से,*
*कभी फायदा नही देखी। ।*
ओम शान्ति
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
*एक किताब की तरह हूँ मैं...*
*कितनी भी पुरानी हो जाए....*
*पर उसके अलफ़ाज़ नहीं बदलेंगे...*
*कभी याद आये तो, पन्ने पलट कर देखना...*
*हम कल जैसे थे,आज वैसे है, कल भी वैसे ही मिलेंगे...*
ॐ शांति
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🌿🎈🌿
अनमोल वचन :
समय जिस का साथ देता है,
वो बड़ों बड़ों को मात देता है...
अमीर के घर पर बैठा कौवा भी,
सबको मोर लगता है,
और गरीब का भूखा बच्चा भी,
सबको चोर लगता है..
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो,
गूंगे भी बोल पड़ते हैं!
🙏ॐ शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जीवन खेल है *ऊर्जा* का... सकारात्मक ऊर्जा जीवन को *सुखमय* बनाती है और नकारात्मक ऊर्जा जीवन में *कष्ट* लाती है। कोई भी कष्ट वास्तव में सकारात्मक ऊर्जा लाने में रुकावट है। ऐसे अवरोध को खोलने का सबसे सहज *उपाय* है। शिव का *ज्ञान* और *ध्यान* ... क्योंकि इस ब्रह्मांड में सकारात्मकता का भगवान से बड़ा कोई *स्रोत* नहीं...
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article