हैंडबाल में ज़िले का नाम रोशन करता पुलिस का यह जवान 24 की उम्र में 25 नेशनल खुल चुका है मनीष का सपना टीम इंडिया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हैंडबाल में ज़िले का नाम रोशन करता पुलिस का यह जवान 24 की उम्र में 25 नेशनल खुल चुका है मनीष का सपना टीम इंडिया

 अब खेल मैदानों से होगी गरियाबंद ज़िले की पहचान, पुलिस का यह जवान हैंडबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमा रहा हैं नाम



हैंडबाल में ज़िले का नाम रोशन करता पुलिस का यह जवान 24 की उम्र में 25 नेशनल खुल चुका है मनीष का सपना टीम इंडिया

गरियाबंद

गरियाबंद पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन पोखरा नेपाल आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के भारतीय टीम की सीनियर पुरुष दल में किया गया है,


मनीष 10 दिवसीय कोचिंग कैम्प के पश्चात 27 अप्रैल से से 30 अप्रैल तक पोखरा(नेपाल)में आयोजित तीसरे इंडो-नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे,मनीष पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेंगे, वे इससे पहले भी अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है,, 2007 से अपना खेल सफर शुरू करने वाले मनीष के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है,15 वर्षो के मेहनत के बाद मनीष ने यह मुकाम हासिल किया है,उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय आपने माता-पिता,गुरुजन,सहयोगियों,मित्रगण महासमुन्द व गरियाबंद के लोगो को दिया है,



मनीष ने खेल के प्रति और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अपने आला अधिकारियो को धन्यवाद ज्ञापित किया ,मनीष कहते है पुलिस कप्तान जे॰आर॰ ठाकुर ने उन्हें हमेशा खेल के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही खेल से जुड़ी किसी भी चीज़ की ज़रूरत होने पर हमेशा मदद करने की बात कहते है वो खिलाड़ियों की भावना को समझते है और उनका उत्साह वर्धन करते है,मनीष की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जे.आर.ठाकुर ने मनीष को अपनी शुभकामनाये दी और अच्छे खेल व जीत के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही मनीष के चयन पर चंद्रेश ठाकुर एएसपी गरियाबंद,पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद,निशा सिन्हा डीएसपी गरियाबंद,उमेश कुमार राय आर.आई.गरियाबंद,निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम,सचिन गुमास्ता

शिवेंद्र राजपुत स्टेनो ,भारत लाल देवांगन,नरेंद्र वर्मा, विजय गेंडरे खिलेश्वर,रविकिशोर साय,थानेश्वर वर्मा,डुगेश्वर साहू,रोहित बंजारे,जैमुनि बर्गति,पंचराम नेताम,कादर अली,चरण पटेल,कोमल साहू,दर्शना यादव,टीकम पटेल,अंकित देवांगन एव समस्त पुलिस परिवार ने शुभकामनाये दी वही कान्हा क्लब से कोच जीडी उपासने वालीबाल कोच सूरज महाडिक कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या छगन यादव प्रीत सोनी रमन साहू ललित साहू जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान जयमूनी बगरती कादर खान हेमशिखर धुर्व आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले ने मनीष को उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads