आंचलिक खबरे
नेता जी सुभाष स्टेडियम रायपुर मे दावते इफ्तार पार्टि का आयोजन
गुरुवार, 28 अप्रैल 2022
Edit
नेता जी सुभाष स्टेडियम रायपुर मे दावते इफ्तार पार्टि का आयोजन
*गरियाबंद:-
माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ.ग.शासन के ओर से नेता जी सुभाष स्टेडियम रायपुर मे दावते इफ्तार पार्टि का आयोजन 25वां रोजा को दिनांक 27-04-2022 को रखा गया था, जिसमें मुस्लिम भाईयों के साथ-साथ सभी समुदाय के धर्म गुरु और सभी समुदाय के जनमानस द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज किया गया, इस तारतम्य मे गरियाबंद जिला से छ.ग.प्रदेश अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ काग्रेस नेता मोहम्मद सफीक अपने साथियों के साथ रोजा इफ्तार पार्टी मे सम्मलित हुआ, एवं छत्तीसगढ़ के खुशयाली के लिए दुआ मांगी गई, इस अवसर पर गरियाबंद जिला से असगर खान, हरीश देवांगन, नंदु गोस्वामी, पोशन वर्मा, रमेश सिन्हा, दुलीचंद इत्यादि उपस्थित होकर इफ्तार पार्टी में सम्मिलित हुए।
Previous article
Next article