भारतीय संविधान के निर्माता,महान अर्थशास्त्रीय,बोधिसत्व,स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का मनाया गया जयंती
भारतीय संविधान के निर्माता,महान अर्थशास्त्रीय,बोधिसत्व,स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का मनाया गया जयंती
तेजस्वी/छुरा
भारतीय संविधान के निर्माता,महान अर्थशास्त्रीय,बोधिसत्व,स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का जयंती 14अप्रैल को छुरा नगर पंचायत के वार्ड नं 1 संजय नगर आमापारा में सतनामी समाज द्वारा उमंग उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सतनामी समाज तहसील परिक्षेत्र के पदाधिकारियों के माध्यम से विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एल मतावले की उपस्थिति में सेवा निवृत शिक्षक सी डी सोनवानी,एवं एल आर मार्कण्डेय को शिक्षकीय सेवा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने के लिए समाज द्वारा सम्मानित किया गया। समाज के संरक्षक समारू राम कोसले, सचिव दाहरू राम,एवं बलवंत बघेल ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका सूर्य के समान होता है।जैसे सूर्य अंधकार को दुर कर प्रकाश देता हैं।वैसे ही शिक्षक अज्ञानता रूपी अंधकार को दुर कर ज्ञान प्रकाश देता है जिसके तहत हमारा समाज आज प्रगतिशील सामाज है। यह आप जैसे विद्वान शिक्षकों की देन है।उन्होंने सेवा निवृत होने पर बधाई दी और कहा कि शिक्षक कभी सेवा मुक्त होता नहीं,वे जीवन पर्यन्त समाज को समर्पित होता है।उपस्थित सदस्यों ने बाबा साहेब के योगदान को याद किया व उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही।कार्यक्रम में युवा वर्ग रूप नाथ बंजारे, राजकुमार, आगर दास, नंद झरोखा,कमलेश,दीनदयाल टंडन,अशोक गौकरण बंजारे, होरी लाल,रामरतन मंडल, एस डी खुटे,ब्यास, गेंदराम,उमेश,संजीवनिराला,आत्मा,सोनवानी,रामचरण बंसे,तिलकरामटंडन,बीरेंद्रदिव्य,सुशांत,ललित,आश्कर्न,सहित सतनामी समाज के लोग मातृ शक्ति,बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

