*15 वा पुत्री परिणय संस्कार सम्पन्न
*15 वा पुत्री परिणय संस्कार सम्पन्न
सुरेन्द्र जैन /धरसीवां
धरसीवा समीपस्थ ग्राम धनेली में सेवा सुगंधम सामाजिक जनकल्याण समिति के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय द्वारा 15 वा पुत्री परिणय संस्कारोंत्सव का सफल आयोजन किया गया। जिसमें अशोक तिवारी की सुपुत्री सौ.का.भावना व राजिम निवासी चि ऋषि परिणय सूत्र में बंधे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ,जसगीत सम्राट दिलीप शड़ंगी , गीतकार कवि मीर अली मीर ,खिलेंद्र वर्मा , गणेश वर्मा , प्रह्लाद साहू उपस्थित रहे और वर वधु को सफल वैवाहिक जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर सेवा सुगंधम सेवा संस्थान के कर्मठ व सक्रिय कार्यकर्ता राजेन्द्र पाण्डेय,आशीष उपाध्याय ,विनीत, सन्नी ,ने अपनी विशेष भूमिका निभाई । मुख्य अतिथि अनिता योगेंद्र शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि गरीब परिवार की बेटियो का विवाह कराना इस संस्था की पहली प्राथमिकता रही है और यह इस संस्था का 15 वा आयोजन है जो हम सब के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है। दो परिवार को जोड़ने एवम पूरी तन्मयता के साथ विवाह को संपन्न कराना समाज के लिए भी प्रेरणा दायक है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए संस्था को बधाई दी। मीर अली मीर ने अपने कविता के माध्यम से बेटी को आशीर्वाद दिया ।दिलीप शड़ंगी ने बेटी के महत्व के बारे बताते हुए कहा बेटी एक घर नहीं दो दो घर बसाती है ।बेटी महान है। आभार व्यक्त करते हुए टिकेंद्र उपाध्याय ने पुत्री परिणय संस्कारोत्सव में सहयोग करने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया ।मुख्य रूप से राजीव अग्रवाल,सत्यनारायण पटेल , डॉ विकास आडिल ,कान्हा अग्रवाल ,संकेत शर्मा , जगदीश गोयल, आशीष शुक्ला, ईश्वरी देवागन, अजय जोशी , वैभव , नंदन सिंह ,शंकर तलरेजा ,नितेश जैन, का विशेष सहयोग रहा ।

