आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..13-05-2022*..🎋


✍🏻दूसरों के साथ अपने जीवन की तुलना मत करो। सूर्य और चंद्रमा एक साथ कभी चमक नहीं सकते, वे भी अपने समय के लिए प्रतीक्षा करते है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻एक हल्का सा हवा का झोंका जलते दीपक को बुझा सकता है पर अगरबत्ती को नहीं, क्योंकि जो महकता है वही पुरा जीवन आनंदित रहता है, और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*13 मई:-*_ इस संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है, अगर ये बाते हमे समज आ जाए के समस्या भी हंमेशा नही रहेगी तो ख़ुशी कभी जा नहीं सकती है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
 *बहुत काम करना अच्छी बात है, पर उससे भी अच्छी बात यह है कि काम को उत्तमता से किया जाय।*
*कई लोग हर कार्य को भोज समझ कर करते इसलिये उनके कार्यों में तनाव रहता है।*
 *चाहे खाना बनाना हो, घर के काम हो, बाज़ार के काम हो, आफिस के काम हो, जब तक इन्हें उमंग से नहीं किया जाता तब तक इन कामो में स्वाद और सकारात्मकता आना मुश्किल है।*.              ॐ. शांति 
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

*"स्वाद" और "विवाद" को छोड़ देना चाहिए.."स्वाद" छोड़ो तो "शरीर" को फायदा..."विवाद" छोड़ो तो "सबन्ध" को*

.             ओम शांति 
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*चलो उतना जितना हो जरूरी*
*खुशियों का अपना एक संसार होता है।*
*खुशियाँ अपनी मर्जी की मालिक हैं*
*आ जाए तो रेत के महल में और न आयें तो चक्रवर्ती सम्राट के महल में भी न आयें*
.               om shanti
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

अनमोल वचन :

भगवान जो पूरी दुनिया के मालिक है,जो सबको सब कुछ देने वाले हैं,उन्हें हमारे कीमती उपहार क्या करने है ? वह तो प्यार से चढा़ये   हुए फूल से ही खुश हो जाते हैं ,उन्हें मंहगें फल और मिठाईयांँ  चढा़ के उनके ऊपर एहसान करने की हमें कोई जरुरत नहीं है। इससे अच्छा तो किसी गरीब को कुछ खिला दीजिए,ईश्वर खुद ही खुश होकर आपकी झोली खुशियों से भर देगें ।

🙏ॐ शान्ति🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰

🙇🏻‍♂️ मीठे बच्चे मैं सर्वशक्तिमान, सर्व समर्थ बाप हूं, ज्योति बिंदु निराकार l लेकर, ब्रह्मा के शरीर का आधार l तुम आत्माओं को अपना बनाता हूं,पवित्र सच्चा ब्राह्मण,ब्रह्माकुमारी ब्रह्माकुमार l🧎🏻‍♂️

 👨🏼‍🦱ब्रह्मा बाबा के मुखड़े से ही करते हो, तुम बच्चे, मुझ भगवान बाप का दीदार, मुझसे प्यार l ब्रह्मा बाबा के, दिव्य नयन ही है, मुझसे मिलने का, मुझे देखने का द्वार l यही है, बाप और बच्चों के अव्यक्त मिलन का, रूहानी चमत्कार l☢️

👧🏻 तुम बच्चों को बनाकर, अपना मददगार l नई दुनिया स्थापन करता हूं मैं, करन करावनहार l बेहद के माता पिता और हम बच्चों का है यह, अलौकिक दिव्य संसार l 🌎

🇲🇰स्वयं गीता के भगवान निराकार, हर रोज सुनाते हैं हम बच्चों को, सत्य गीता ज्ञान का सार l उस मीठे प्यारे बाबा की महिमा है, अपरम अपार l अभी दो युगो तक, पवित्रता के बल से ही चलेगी, नई दुनिया की सरकार l 🛐

🙇🏻‍♂️पवित्रता के आधार से ही मिलता है, 21 जन्मों के लिए,स्वर्ग का अधिकार l हम भगवान बाप के, मददगार बच्चे ही है, उस स्वर्ग के हकदार l अभी इस पतित दुखदाई दुनिया का, महाविनाश करेगा, यह तीसरा वर्ल्ड वार l 🕎

🙏🏻फिर प्रिय भारतवर्ष में, श्री कृष्ण आएंगे, फिर से एक बार l वहां सोने के महलों में, हीरे, मानिक, मोतियों के खजाने होंगे बेशुमार l उस नए संसार में, हर रोज होगी, नई बहार l हर रोज होगा, खुशियों का त्योहार l🦚




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads