*ग्राम स्वराज यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति की बैठक 22 मई को*
*ग्राम स्वराज यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति की बैठक 22 मई को*
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति के अध्यक्ष हुलास साहू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति द्वारा धरसींवा ब्लॉक के बोहरही धाम ( पथरी ) में 22 मई 2022 रविवार को दोपहर 12:00 बजे आवश्यक बैठक रखा गया है। बैठक में जिन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा होगी उसमें- 15 जून 2022 से धरसींवा ब्लाक और तिल्दा ब्लाक के करीब 150 गाँवों में 10 दिवसीय ग्राम स्वराज यात्रा के सम्बंध में। बेरोजगार युवा, महिला तथा पुरुषों को रोजगार दिलाने व स्वरोजगार से जोड़ने के सम्बंध में। ग्राम स्वराज यात्रा से ग्रामीण समस्याओं को चिन्हांकित कर समस्या निदान के लिए रणनीति तैयार करने के सम्बंध में। समिति द्वारा छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने ग्रामसभा में प्रस्ताव करने पंचायत समिति को दिये जा रहे आवेदन को गति देने के सम्बंध में। ग्राम स्वराज यात्रा में ग्रामसभा ( ग्राम स्वराज सभा ) कर पूर्ण शराबबंदी प्रस्ताव पारित कराने के सम्बंध में। ग्राम स्वराज यात्रा को अच्छे संचालित हो सके इसके लिए 30 सदस्यों का टीम तैयार करने के सम्बंध में। इन सभी बिंदुओं पर विशेष चर्चा कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। तथा उक्त विषय पर चर्चा कर कार्य योजना तैयार करने आप बुद्धिजीवियों की सलाह की हमें नितांत आवश्यकता है।
आप सभी साथियों से विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि आप अपना किमती पल से कुछ समय छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति को देंगे यही आशा विश्वास के साथ।