*डूमरपाली नारधा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*डूमरपाली नारधा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन*

 *डूमरपाली नारधा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन*





 राजेन्द्र साहू/ मगरलोड

   छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिये एक महत्वपूर्ण पूंजी है। युवाओं को राज्य के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संगठित कर शासन की विकास योजनाओं के कियान्वयन में सक्रिय सहयोग लेना।


युवाओं को संगठित कर प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करने सामाजिक नेतृत्व प्रदान करते हुए राज्य के आर्थिक विकास की गतिविधियों में प्रभावी रूप से भाग लेकर “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” की मुहिम में साक्षी बनना।



 

युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने, स्वावलंबन को बढ़ावा देना, कुपोषण को दूर करने, सामाजिक असमानता / कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान से जोड़ना है एवं सांस्कृतिक सहभागिता को प्रोत्साहन प्रदान करना।


शिक्षा व खेल के माध्यम से स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनने तथा युवाओं में खेल, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना।


आजादी की लड़ाई के मूल्यों एवं महात्मा गांधीजी के आदर्शों का प्रचार-प्रसार करना तथा ग्राम सुराज की परिकल्पनाओं को पूर्ण करने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाना। सरपंच गवेद्र कुमार साहू, सचिव एवं उपसरपंच की अध्यक्षता में इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष नूतन लाल निषाद डूमरपाली, उपाध्यक्ष देव नारायण निषाद नारधा , सचिव लीला राम पटेल डूमरपाली, कोषा अध्यक्ष चित्रसेन निषाद नारधा राजेश, संयुक्त सचिव दामिनी साहू गंगाधर यादव को नियुक्त किया गया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads