आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..20-05-2022*..

✍🏻किसी चीज मे वह ताकत नही जो संयम मे है, सबसे बड़ा दीन- दुर्बल वह है, जिसका अपने क्रोध पर नियंत्रण नहीं।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻इस तरह मुस्कुराने की आदत डालिये, कि परिस्थिति भी आपको परेशान कर - कर के थक जाए, और जाते जाते जिंदगी भी मुस्कुरा कर  बोले, आप से मिल कर खुशी हुई।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦
*"मिल जाता है सुकून तेरी बंदगी में....*
*पाकर तुम्हें , पा लिया सब कुछ ज़िन्दगी में....*

*इक अरदास है तुझसे... प्रभु.मैं खुशी में रहूँ या गम में....*
*वक़्त जैसा भी हो....तू रहे मेरे संग में...."*
.               ॐ. शांति 
💦💦💦💦💦💦💦💦💦💦
💐💐💐💐💐💐💐💐
*इंसानियत आदमी को* 
     *इंसान बना देती है* ,
*लगन हर मुश्किल को*
      *आसान बना देती है* ।
*लोग यूँ ही नहीं  जाते*
       *मंदिरों में पूजा करने* 
 *आस्था ही तो पत्थर को* 
        *भगवान बना देती है ।*   
                   Om shanti
 💐💐💐💐💐💐💐💐💐
♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️

अनमोल वचन :

सुख और दु:ख में,कोई ज्यादा फर्क नहीं, जिसे,मन  मान ले वह सुख और जिसे,मन न माने, वह दु:ख,।सारा खेल हमारी  सोच का ही होता है। इसलिए अपनी सोच बदलें और हमेशा खुश रहें,,,  

🙏ओम् शांति🙏 

💐आपका दिन शुभ हो💐

♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*20 मई:-*_ तपस्या अर्थात अपने परम पिता परम आत्मा के स्वभाव को धारण करना,  सब को सुख देना।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰

☢️मीठे बच्चे तुम्हें ऊंचे ते ऊंचे भगवान बाप ने, बनाया है अपना l अब अपना यह वैल्युएबल समय, खाने-पीने सोने और व्यर्थ बातों में, मत गवाना l इसी समय तुम्हें अपना, संपूर्ण श्रेष्ठ भाग्य है बनाना l😌

 👒इस समय के लिए फिर, 5000 वर्षों तक पड़ेगा, इंतजार करना l सारे कल्प का, सार है यह समा, इसे साधारण मत समझना l स्वयं भगवान बाप ने दिया है तुम्हें, समय अपना l🌏

🕎 हमारे खातिर,उस परम पवित्र पिता परमात्मा को,इस पतित दुनिया में, पड़ता है आना l कितने  प्यार से, एक एक बात उनको, लाखों बार पड़ती है समझाना l उनकी इस प्यार भरी मेहनत का, रिगार्ड जरूर रखना l 👨🏻‍🦲

🌎उनके प्रति लव और लगन, बढ़ाते ही जाना l स्वयं भगवान की, हर पल साथ देने की,ऑफर मिलना l इससे बढ़कर, श्रेष्ठ भाग्य और क्या है पाना l ☝🏻

🦋इस हीरे तुल्य समय का, पूरा लाभ उठाना l इसमें नहीं देना, कोई भी बहाना l साथी साथ,स्वयं भगवान बना,इस निश्चय और नशे में, सदा ही रहना l इससे सहज होगा, देह और देह की, दुनिया को भूलना l🕳️

 🕰️सदा ईश्वरीय प्राप्ति के, सुखों में झुमना, नाचना, गाना l अभी पतित, दुखी, नर्क बन गया है जमाना l जो हो गया है, 5000 वर्ष पुराना l अभी सभी को, मुक्तिधाम घर है जाना l फिर से प्रिय भारत को, विश्व का मालिक, स्वर्ग है बनना l 🌎

🦚इसके लिए ही, भगवान बाप का हुआ है, भारत में आना l फिर से, हीरे, मोती, सोने से सजा हुआ, प्रिय भारत होगा, स्वर्ग सुहाना l उस स्वर्ग में हमको ही, देवी देवता है बनना l दो युगो तक, फिर हर रोज, खुशियां ही खुशियां मनाना l😀
🙏 *ॐ शांति* 🙏

किसी व्यक्ति के स्वभाव संस्कार को सहना या न सहना हमारे भीतर की प्रतिक्रिया है। इसके लिये व्यक्ति, स्थान या रिश्ता *बदलने* की नहीं बल्कि अपने मन के विचारों को बदलने की जरूरत है। अतः सभी के प्रति *शुभ भावना* बनाए रखें।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads