अध्यात्म
अनमोल वचन
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 18 मई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..18-05-2022*..🎋
✍🏻जीवन की हर समस्या के भीतर एक उपहार छुपा होता है इसीलिए जो समस्या आए तो निराश मत होइए उसका अंत आपकी उम्मीदों से सुंदर हो सकता है।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻सत्य हमेशा जल में तेल की एक बून्द के समान होता है। आप कितना भी जल डालें वह हमेशा ऊपर ही तैरता है। इसलिये सच्चाई और सच्चे! सम्बन्ध हमेशा कायम रहते हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰
अनमोल वचन :
लोग जिन्हें चुनते हैं वह संसद में बैठते हैं और भगवान जिन्हें सुनते हैं वह सत्संग में बैठते हैं ।
🙏ओम् शांति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰🌸🔰
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं
कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,
यह भी देखना चाहिए कि कौन
हमारे साथ है
और हम किसके साथ....!!!
जुड़ना बड़ी बात नही,
"जुड़े रहना बड़ी बात है"
. ओम शान्ति
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
*रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा!*
*अपनापन कितना है ये महसूस किजिए.*
*ओम शान्ति*
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*मनुष्य के शब्द नहीं बोलते अपितु उसका संस्कार बोलता है*
*मनुष्य जीवन एक दुकान है तो जुबान उस दुकान का ताला है*
*जुबान रूपी ताला खुलने पर ही मालूम पड़ता है कि इसके अंदर क्या भरा पड़ा है, हीरे रुपी सद्गुण या कोयले रूपी कुसंस्कार ..?*
*शब्द जब काटते हैं तो दर्द बहुत देते हैं।*
*कभी - कभी घाव इतने गहरे होते हैं कि जीवन निकल जाता है पर शब्दों के घाव नहीं भर पाते हैं*
*इसलिए जीवन में जब भी बोला जाए मर्यादा में रहकर ही बोला जाए ताकि किसी दूसरे के द्वारा आपके संस्कारों के ऊपर कोई प्रश्न चिह्न खड़ा न किया जा सके*
. om shanti
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
🙏 *ॐ शांति* 🙏
हर विषय के दो पहलू होते हैं... *एक* नकारात्मक तो *दूसरा* सकारात्मक। अतः हम सही निर्णय तभी ले सकते हैं, जब दोनों *पहलू* को अच्छे से *देख* सकें।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️
*जब तक ज़िन्दगी पटरी पर चलती है, तब तक हम सोचते हैं कि हम एक कुशल चालक हैं, लेकिन जैसे ही ज़िंदगी की गाड़ी पटरी से उतरती है, तो यह सच सामने आता है कि ज़िन्दगी तो कोई और ही चला रहा है...!!!*
*इसलिए ईश्वर को न भूलें।*
. om shanti
⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️
⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️
*लौट आयेगी खुशियाँ अभी,*
*कुछ गमो का शोर है*
*जरा संभलकर रहो दोस्तों,*
*ये इम्तिहानों का दौर है*
⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️⚛️
♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️
*तुम चलने का हौसला तो*
*करो दिशाऐं बहुत है..*
*कांटों की फिक्र मत करो*
*दुआएं बहुत है।*
*ओम शांति*
♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️
🙏 *ॐ शांति* 🙏
आलोचना में छुपा हुआ सत्य और प्रशंसा में छुपा हुआ झूठ यदि मनुष्य *समझ* जाए तो आधी *समस्याओं* का *समाधान* अपने आप हो जायेगा।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article