*नगर के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चतुर्वेदी परिवार के तत्वाधान श्रीमद्भागवत महापुराण तृतीय दिवस पर मधुर भजनों के द्वारा मोह व ज्ञान पर दिया व्याख्यान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नगर के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चतुर्वेदी परिवार के तत्वाधान श्रीमद्भागवत महापुराण तृतीय दिवस पर मधुर भजनों के द्वारा मोह व ज्ञान पर दिया व्याख्यान*

 *नगर के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चतुर्वेदी परिवार के तत्वाधान श्रीमद्भागवत महापुराण तृतीय दिवस पर मधुर भजनों के द्वारा मोह व ज्ञान पर दिया व्याख्यान*



आरंग

 नगर के गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में चतुर्वेदी परिवार के तत्वाधान में तृतीय दिवस के अवसर पर दुर्ग जिला उतई से पधारे भागवत आचार्य पंडित गजानंद अवस्थी ने व्यास पीठ से   भरतोपख्यान, सती चरित्र, ध्रुव चरित आदि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जीव ईश्वर का ही अंश है फिर भी वह मोह में पड़कर खुद को नाना प्रकार के जाल में फसा लेता हैं ।




उन्होंने हरी नाम संकीर्तन को जीवन में आनंद और मुक्ति का सोपान बताया उन्होंने आज के परिवेश में बच्चो के संस्कार पर विशेष ध्यान देने की बात कही, इस अवसर पर सुमधुर जागरूकता भजनों के द्वारा श्रोता गण भाव विभोर होते रहे परीक्षित युगल भीष्म देव पिंकी चतुर्वेदी व पारिवारिक गणों व नगर वासियों ने ठाकुर गोपाल राधे कृष्ण भगवान की मिलकर सुंदर आरती की ,मंत्र पुष्पांजलि और महाप्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया ,इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ गणमान्य गण,नारी शक्ति,युवा गण आदि सबकी बहुत अधिक संख्या में उपस्थिति रही ।*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads