आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..21-05-2022*..🎋


✍🏻भूल होना प्रकृत्ति है, मान लेना संस्कृति है, और उसे सुधार लेना प्रगति है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻दिशा दिखाने वाला सही मिल जाए तो, दिये का प्रकाश भी सूर्य का काम करता है, वक़्त से बड़ा न्यायाधीश कोई नहीं है, ये जो भी निर्णय करता है सबको मानना ही पड़ता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰 

🙇🏻‍♂️मीठे बच्चे मैं को जिसने यथार्थ समझ लिया, इस पहेली को जिसने हल किया l उस आत्मा का जीवन, मीठा, पावन, बन गया l मैं में जो स्थित नहीं हो पाया, उसको अभी तक भी, छोड़ती नहीं है माया l🧑🏿‍🦲

 🇲🇰परमात्मा पिता के द्वारा, जिसने सत्य आत्म स्वरूप का, अनुभव किया l मीठे बाबा को वह, कभी नहीं भूल पाया l श्रेष्ठ मंजिल की ओर, वह बढ़ता ही गया l 🙃

🇲🇰मीठे बाबा की, याद में रहता है वह, सदा समाया l यह जिस्म है, पांच तत्वों का पराया l मैं को भूल, इसको मैं समझ लिया l यही खुद के और संसार के, बर्बादी का, कारण बन गया l इससे ही, पवित्रता, सुख, शांति तथा सच्चे आनंद को खोया l👒

👧🏻 मैं दो युगो से, भक्त बन, भटकता आया l विद्वान, पंडित, महात्मा बन गया l फिर भी, ना खुद को, ना खुदा को पाया l दिन प्रतिदिन,माया रावण ने, पतित,गंदा बनाया l 🩻

👨🏻‍🦲बहुत दुख दिया,बहुत रुलाया l समय, संकल्प, शक्ति, संपत्ति व्यर्थ में गवाया I अभी मैं ज्ञान सूर्य परमात्मा पिता, धरती पर आया l तुम्हारा हाल ए दिल, जब किया बयां l जिसने निश्चय से, मुझे और मैं को, समझ लिया l👍🏻

🦋 वही मेरी श्रीमत पर,चल दिया l उसको हिला नहीं सकती, कोई भी परिस्थिति वा माया l जो अभी तक अपने को, इस देह से, अलग नहीं कर पाया l उसने, अपना जीवन, कशमकश में बिताया l जिसने देह अभिमान की दीवार को, तोड़ दिया l 🧑🏿‍🦲

🙃उसने ही निरंतर, मुझ भगवान बाप का, साथ पाया l उसका ही जीवन है, संसार के लिए, पवित्रता सुख शांति की छत्रछाया l 21 जन्मों तक उसके जीवन में रहेगी, सर्व प्राप्तयां, तथा खुशियां ही खुशियां l😀
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
*मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का*
.               ॐ. शान्ति 
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

  *यह शरीर साधन है जीवन मुक्ति का और मुक्ति यदि मनुष्य शरीर पाकर भी जीवन न संवर सका तो इसमे न काल का दोष है न कर्म का और न ईश्वर का  सब दोष स्वयं का है* *
.                ॐ shanti 
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️🍁♻️

अनमोल वचन :

सुविचार.li*

*मित्रों.li में ऐसी कौन सी विशेषता.li है,*
*जो रिश्तेदारों.li से भी बढ़कर.li है…?*
*बहुत सुन्दर जवाब.li मिला*
*मित्र.li सिर्फ मित्र.li होते है !!*

*‼️वे सगे‼️*
*चचेरे.li, ममेरे.li, फुफेरे.li, मौसेरे.li, और सौतेले.li*
*‼️नहीं होते है‼️*

🙏ओम् शांति🙏 

💐आपका दिन शुभ हो💐

♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*21 मई:-*_ हम अपना भाग्य अपने हाथो से लिखते है, क्योकि हर एक का अपने जीवन पर स्वतंत्र अधिकार है, भगवान् पर दोष देना गलत है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏

जब भी कभी *पतन* होता है तो उसका मूल कारण संगठन क्षेत्र का अभाव माना जाना चाहिये। मनुष्य की संकीर्णता- *अलगाववादी* प्रवृत्ति ही उसकी *प्रगति* में बाधा बनती है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads