अध्यात्म
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
रविवार, 15 मई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..15-05-2022*..🎋
✍🏻दरिया बनकर किसी को डूबाना बहुत आसान काम है, बात तो तब बनेगी, जब आप जरिया बन कर किसी को बचाएं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻तुम जो कुछ दोगे, वही तुम्हें एक बीज के असंख्य फलों की भांति बहुत बड़े परिणाम में वापस मिल जाएगा, अतः सुख चाहते हो तो सुख दो, प्रेम चाहते हो तो प्रेम का दान करो, सम्मान चाहते हो तो सब का सम्मान करो।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*15 मई:-*_ सत्य को कहने से वही व्यक्ति डरता है जो सत्यता के महत्त्व को नही जानता है कहते है सच तो वेठो नच।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🎈🍃🎈🍃🎈🍃🎈🍃🎈
अनमोल वचन :
शुक्रिया करना कभी न भूले, शुक्रिया मेँ बहुत ताकत होती है, रोज़ प्रार्थना किया करो... ऐ खुदा ! तेरे हर पल का "शुकराना,"हर सांस का "शुकराना",हाथ थामने का "शुकराना",सिर पर हाथ रखने और हर दुख से बचाने का शुकराना"अंग संग रहने का"शुकराना",अपना बनाने का "शुकराना",जच समस्या भारी हो और आपकी ताकत उसके लिए काफी न हो तो परेशान मत होना क्योंकि जहाँ हमारी ताकत खत्म होती है,वहां से परमात्मा की कृपा शुरू होती है
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🎈🍃🎈🍃🎈🍃🎈🍃🎈
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं*...
*तब मन में यह विचार जरूर आता है कि, परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है। मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता। पर याद रखना*...
*जब परीक्षा चल रही होती तब शिक्षक मौन रहते हैं।*..
. ॐ. शान्ति
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*सबसे तेज वही🚶🏻♀️चलता🚶🏻♂️है,*
*जो 🚶🏻♀️अकेला🚶🏻♂️ चलता है,*
*लेकिन*
*दूर तक वही जाता है जो*
*सबको👬🏻👭🏻👫🏻👨👩👧👦🤝🏻 साथ लेकर चलता है।*
*"कोशिश करे कि जिँदगी का हर लम्हा*
*अपनी तरफ से हर👬🏻👭🏻👫🏻👨👩👧👦किसी के साथ*
*अच्छे👌🏻 से गुजरे,*
*.....क्योकि, जिन्दगी❌ नहीं रहती पर अच्छी👌🏻 यादें🙇🏻♀️🙇🏻♂️ हमेशा जिन्दा रहती हैं......*.
🙏 *ॐ शांति* 🙏
विचार करना आपका पहला *कर्म* है... इसलिये सोच कर सोचें, *मन* को खुला नहीं छोड़ें। जैसे ही *गलत* विचार आये... उसे तुरंत *सुंदर* विचारों से परिवर्तित करें।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
🚩मीठे बच्चे तुम्हें अपने, रियल स्वरूप और स्वमान का ही हो, रिलाइजेशन l यह पांच तत्वों का तन है तुम्हारा, कर्म करने का साधन I जैसे सर्वश्रेष्ठ ईश्वरीय ज्ञान सुनकर, करते हो, उसका वर्णन l अब गहराई से करो, उसका मनन l ⌛
🕰️श्रेष्ठ अलौकिक अनुभव में, मन हो जाएगा मगन l दिव्य बन जाएगा, यह ईश्वरीय जीवन l भगवान बाप ने दिए है जो, अनमोल ज्ञान के, हीरे, मोती और रतन l उसे प्रैक्टिकल में प्रत्यक्ष करें,खुशनुमा चेहरा और नयन l 🛐
🙏🏻जिन बातों से होता है नुकसान और पतन,उन बातों को करो,प्रभु अर्पण l श्रेष्ठ श्रीमत प्रमाण ही बीते दिनचर्या, अमृत वेले से रात तक,करो यह प्रण l🧎🏻♂️
💡 आज भी हर बच्चे को, दिव्य पालना दे रहे हैं, ब्रह्मा बाप, अव्यक्त फरिश्ता बन l सर्वशक्तिमान बाप भगवन, निश्चय बुद्धि बच्चों का, हर परिस्थिति में कर रहे हैं रक्षण l☢️
⚔️ इस अद्भुत गुप्त पार्ट का, करो अच्छी तरह से, मनन चिंतन l फिर निश्चय और नशे से, झूमता रहेगा, तन और मन l फिर जब चाहो तब, उड़ते रहोगे, तीनों वतन l मास्टर सर्वशक्तिमान बच्चों को, रोक नहीं सकता, कोई भी विघ्न, कोई भी बंधन l 🚩
🙏🏻मीठे माता-पिता की याद और साथ से, हम आत्माएं बन रही है, पावन, चंदन l जिससे पवित्र खुशबूदार बन रही है, सारी प्रकृति, सारा वातावरण l अभी बाप समान, फरिश्ते की हो, हमारी हर चाल चलन l⌛
🙏 *ॐ शांति* 🙏
कभी यह सोच कर कमजोर मत पड़ना कि आप अकेले हो, हमेशा यह सोच कर *डटे* रहना कि आप अकेले ही *काफी* हो।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article











