*एक और निर्धन कन्या के हाथ किये पीले,सेवा सुगंधम संस्थान ने हिन्दू रीति रिवाज से किया कन्यादान,माहरा की बेटी बंधी परिणयसूत्र में*
*एक और निर्धन कन्या के हाथ किये पीले,सेवा सुगंधम संस्थान ने हिन्दू रीति रिवाज से किया कन्यादान,माहरा की बेटी बंधी परिणयसूत्र में*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
सेवा सुगंधम सामाजिक जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह संपन्न कराने के क्रम में ग्राम कुरा की माहरा कन्या दुर्गा की विवाह पूरे हिन्दू रीतिरिवाज के साथ धूमधाम से सम्पन्न कराया। विवाह के साक्षी बने धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा,नंदन सिंह,भाटापारा के श्याम पुरोहित और शंकर सोनी, डागेंद्र वर्मा , विद्यापाल आकाछा उपाध्याय । सेवा सुगंधम संस्थान के प्रमुख टिकेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कुरा निवासी नरेश माहरा अत्यंत गरीब था जो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। जिसने अपनी बेटी और बेटे का विवाह तय का दिया था कि आकस्मिक रूप से नरेश की तबियत बिगड़ी और उसका असामयिक निधन हो गया। बेटे बेटी के हाथ पीले करने का स्वप्न अधूरा रह गया। पूरे घर मे मातम फैल गया। इसीबीच गांव के ही प्रदीप शर्मा और पार्षद अनिल बघेल ने समाज सेवी टिकेंद्र उपाध्याय से संपर्क कर इस गरीब परिवार की मदत करने का आग्रह किया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने संगठन के सहयोग से दुर्गा का विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराया। गांव के सैकड़ों लोगों ने इस विवाह समारोह को देखा और गांव की बिटिया को अश्रुपूरित नयनों से विदा किया। टिकेंद्र उपाध्याय ने गांव की इस बिटिया को गृहस्थ जीवन की सभी आवश्यक व उपयोगी सामग्री एक पिता का फ़र्ज़ निभाते हुए दहेज में दी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दो परिवारों को जोड़ कर गरीब,अनाथ,असहाय परिवार की बेटियों के विवाह कराने जैसे पुण्य कार्य करने का दायित्व लेकर सेवा सुगंधम के संस्थापक टिकेंद्र उपाध्याय ने समाज मे अनुकरणीय कार्य किया है। मैं उन्हें तथा उनकी पूरी टीम को इस कार्य के लिए बधाई देती हूं। इस आयोजन में सेवा सुगंधम के सक्रिय और कर्मठ सदस्य आशीष उपाध्याय,राजेन्द्र पाण्डेय,राजेन्द्र ,सुधीर दुबे, चेतन देवागन , ईश्वरी देवांगन ,मिर्जा मुनीर बेग, प्रकाश ,संतोष का अतुलनीय योगदान रहा।

