शिक्षा
कु.प्रकृति एवं युवराज का हुआ सम्मान
रविवार, 15 मई 2022
Edit
कु.प्रकृति एवं युवराज का हुआ सम्मान
अभनपुर
श्री साँई नगर वेलफ़ेयर सोसायटी अभनपुर की होनहार छात्रा कु.प्रकृति साहू ने कक्षा 10 वीं में 94% लाकर विद्यालय के साथ साँई नगर वेलफ़ेयर सोसायटी का नाम रोशन किया हैं कालोनी के सचिव शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि दोनो ही विद्यार्थी बहुत ही मेहनती हैं एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अभनपुर में अध्यनरत हैं जिनके उज्जव्वल भविष्य के कामना के साथ प्रकृति एवं युवराज साहू को कालोनी के पदाधिकारीयों के द्वारा मोमेंटो एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर कालोनी के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ,कोषाध्यक्ष शशांक दीवान,उपाध्यक्ष दीपक सुपल भगत ,सहसचिव मिथलेश साहू ,कैलाश साहू,विजय कुमार साहू उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article

