घनकुल स्टील फेक्ट्री में फिर हादसा,मरते मरते बचा श्रमिक एक हाथ हुआ चकनाचूर
घनकुल स्टील फेक्ट्री में फिर हादसा,मरते मरते बचा श्रमिक एक हाथ हुआ चकनाचूर
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
उधोगो में ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा की अनदेखी के चलते हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं घनकुल स्टील में अभी दो श्रमिको की दर्दनाक मौत की आग ठंडी भी नहीं हुई कि पुनः उसी फेक्ट्री में एक श्रमिक मरते मरते बचा उसकी चीख सुनकर आपरेटर यदि तत्काल मशीन बन्द न करता तो श्रमिक पूरा ही कन्वेयर वेल्ट में खिंचता चला जाता इस घटना में उसका एक हाथ चकनाचूर हो गया।
हालांकि घटना दो दिन पुरानी है लेकिन सिलतरा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार तुकेश्वर पिता चेतराम जायसवाल उम्र 22 निवासी जांजगीर वार्ड नम्बर 19 का रहने वाला है ठेकेदार के अधीन सिलतरा की घनकुल स्टील फेक्ट्री में काम कर रहा था काम के दौरान जिस कन्वेयर वेल्ट से माल जाता है अचानक उसका दाहिना हाथ फंसा उसे मशीन खींचने लगी वह जोर से चीखा उसकी आवाज सुनते ही एक अन्य कर्मी ने मशीन तत्काल बन्द की जिससे उसका दाहिना हाथ ही मशीन में जा पाया और शरीर बच गया अन्यथा कन्वेयर वेल्ट में उसकी दर्दनाक मौत हो सकती थी।
पुलिस के मुताबिक घटना में श्रमिक का दाहिना हाथ अलग हो गया है रायपुर के निजी अस्पताल में श्रमिक का उपचार चल रहा है ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ही इसी घनकुल स्टील फेक्ट्री में जेसीवी का टायर ब्लॉस्ट होने से दो श्रमिको की दर्दनाक मौत हो चुकी है बाबजूद ऐंसी घटनाओं से न प्रबंधन सबक ले रहा न ही ओधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग कोई प्रभावी कार्यवाही कर रहा जिसके कारण लापरवाहियां थम नहीं रहीं और आये दिन हादसे हो रहे हैं ।


