सेटअप में कटौती से नाराज व्याख्यातागण संचालक ,लोक शिक्षण संचालनालय से मिलकर रखी अपनी यह बात
सेटअप में कटौती से नाराज व्याख्यातागण संचालक ,लोक शिक्षण संचालनालय से मिलकर रखी अपनी यह बात
आरंग-
छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी नए सेटअप में हायर सेकेंडरी स्कूलो के 2008 के सेटअप मे कटौती कर वाणिज्य को केवल एक विषय मानकर वाणिज्य के लिए व्याख्याता के एक पद स्वीकृत किए जाने से नाराज व्याख्याताओ ने आज छत्तीसगढ व्याख्याता संघ जिला रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल एवं छत्तीसगढ के वाणिज्य संकाय के व्याख्याताओ के संयुक्त तत्वावधान में श्री मान संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर अन्य विषयों के समान वाणिज्य संकाय के लिए भी विषयवार -लेखाशास्त्र,व्यावसाय अध्ययन, अर्थशास्त्र/स्टेनो/कंप्यूटर /औद्योगिक संगठन/वाणिज्यिक गणित के रूप में कम से कम तीन पद स्वीकृत किए जाने की मांग की जिसपर श्री मान संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त करते हुए कहा निश्चिंत रहिए आप लोगों का काम हो जाएगा सेटअप मे सुधार हो जाएगा ।
संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ व्याख्याता संघ जिलाध्यक्ष रायपुर अरूण कुमार साहू ,प्रांतीय सचिव माणिक लाल मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष आरंग जी आर टंडन,राजेन्द्र काले,वाणिज्य संकाय के व्याख्यातागण टिकाराम साहू ,भोला प्रसाद सोनी,ठाकुर राम साहू,विष्णु कुमार ब्रम्हदेव,शांति लाल, योगेश यादव, उदेराम साहू,बीरेन्द्र बघेल, कीर्तन साहू,रविशंकर दुबे,मनोज साहू,चेतन लाल साहू,आर के देवांगन आदि शामिल रहे।



