जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार निरीक्षण के लिये पहुचे खरोरा,लोग पहुचे समस्या लेकर
जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार निरीक्षण के लिये पहुचे खरोरा,लोग पहुचे समस्या लेकर
भरत कुम्भकार/खरोरा ,,
खरोरा तहसील मे रायपुर जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार निरीक्षण के लिये पहुचे , जहां तहसील निरिक्षण करने दौरान बड़ी संख्या मे फरियादी अपनी समस्याओ लेकर कलेक्टर समक्ष उपस्थित हुए वही खरोरा तहसील कार्यालय मे तहसीलदार के काम काज को लेकर कलेक्टर संतुष्ट दिखे ।
खरोरा तहसील मे दोपहर के करीब कलेक्टर शौरभ अग्रवाल पहुंचे जहां कलेक्टर ने तहसील आफिस मे तहसीलदार के कामकाज की समीक्षा करते फाईलो का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश देते राजस्व संबधित प्रकरण को जल्द निपटारा करने का आदेश दिया साथ आय, जाति निवास ,प्रमाणीकरण ,फाऊती, नामांतरण, सीमांकन, जन्म ,मृत्यु प्रमाणपत्र सहित अन्य सभी मामलो के बारे मे जानकारी लेते तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू से चर्चा की इस दौरान कलेक्टर के आने की खबर लगते ही खरोरा तहसील अन्तर्गत आने वाले गांव के राजस्व संबधित फरियादी अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी जिसे कलेक्टर शौरभ अग्रवाल ने फरियादी बातो को सुन निराकरण करने करने निर्देश दिये इस तारतम्य मे नगर पंचायत उपाध्यक्ष पन्नालाल देवांगन , पार्षद भरत कुम्भकार, पार्षद प्रतिनिधि बबलू भाटिया ,पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे, पार्षद प्रतिनिधि संत नवरंगे आदि ने खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी के मनमानी व नियमो की धज्जी उडाते दर्री तलाब सफाई मामले को उठाया पार्षद के आवेदन की जानकारी होने की बात कह आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया वही राजस्व शिविर आयोजित को लेकर सवालो का जवाब देते इस तरह के शिविर आयोजित करने और राजस्व संबधित प्रकरण को जल्द निपटाने की बात कही साथ ही साथ तहसील क्षेत्र मे अवैध प्लाटिंग को तत्काल रोक लगाने और दोषीयो को जेल भेजने की कार्रवाई की बात करते एसडीएम टंडन तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू को आदेशित किया ।


