निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय में प्रवेश प्रारंभ



कंप्यूटर संकाय के डी.सी.ए. पाठ्यक्रम के लिए टी. सी.एवम सी. सी. की आवश्यकता नही


 शासकीय अधिकारी वा कर्मचारी भी विभागीय अनुमति से पार्ट टाइम कक्षा में ले सकते है एडमिशन


तेजस्वी/छुरा

 स्थानीय कचना धुरवा  महाविद्यालय छुरा में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। पात्र छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधाओ के साथ बी.ए.भाग 1,2,3 डी.एल. ऐड एवं कंप्यूटर संकाय डी.सी.ए ,पी.जी. डी.सी.ए.पाठ्यक्रमों में आन लाइन व आफ लाइन प्रवेश के लिए महाविद्यालयीन समय में प्रवेश प्रभारी कला संकाय आर आर कुर्रे, कंप्यूटर संकाय धनराज सिंग ठाकुर, डी एल एड विभाग कैलाश साहू से सीधी प्रवेश के लिए संपर्क कर आवेदन जमा या प्राप्त कर सकते है।महाविद्यालय के प्राचार्य डा.दिनेश साहू ने बताया कि प.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नियमानुसार इस सत्र से महाविद्यालय में संचालित कंप्यूटर संकाय की डी.सी.ए.पाठ्यक्रम में किसी भी महाविद्यालय के बी.ए.,बी. कॉम. व बी.एस. सी. में अध्यनरत व नवप्रवेशीत छात्र छात्राएं नियमित प्रवेश ले सकते है,जिसके लिए टी.सी. व सी. सी. की आवश्यकता नहीं होगी। शासकीय अधिकारी व कर्मचारी इस  डी सी ए पाठ्यक्रम में विभागीय अनुमति लेकर  यह पार्ट टाइम कक्षा के लिए प्रवेश ले सकते है इस पाठ्यक्रम में भी अध्यनरत छात्र छात्राओं को महाविद्यालय शुल्क का लगभग 80प्रतिशत शासन द्वारा छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है । महाविद्यालय संचालन समिति के सदस्य तेजस्वी यादव ने बताया कि सभी संकायों की  कक्षा का संचालन 01अगस्त से प्रारंभ हो जायेगी इस दौरान विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया चलती रहेगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads