वृहद् वृक्षारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम साँई नगर कालोनी में आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वृहद् वृक्षारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम साँई नगर कालोनी में आयोजित

 वृहद् वृक्षारोपण सह जागरूकता कार्यक्रम साँई नगर कालोनी में आयोजित 



अभनपुर :~ 

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने एवं अधिक से  अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने उद्देश्य से रविवार को विशेष कार्यक्रम श्री साँई नगर वेलफ़ेयर सोसायटी अभनपुर में आयोजित किया गया जिसमें नया रायपुर के भू-संरक्षणम फ़ाउंडेशन के सहयोग से कालोनी में 51 पौधे का रोपण किया गया एवं संकल्प लिया गया कि सभी अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़ लगाएँगे और उसकी देखरेख करेंगे उक्त कार्यक्रम में लगभग 50 परिवारों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए  सामान्य ज्ञान एवं पर्यावरण से सम्बंधित लिखित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया लगभग 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया जिसमें चयनित सभी प्रतिभागियों को प्राइज़ एवं समस्त बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया l साँई कालोनी के समस्त रहवाशियों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की गयी जिसमें अपने घर के आसपास अधिक से अधिक हरियाली करने वाले परिवारों को आगामी दीपावली में सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में वेदवंती दरियों थाना प्रभारी अभनपुर एवं मनीष बाजपेई सब इन्सपपेक्टर ,पवन तिवारी भू-संरक्षणम फ़ाउंडेशन नया रायपुर ,हेमंत कुमार साहू सचिव साईं नगर,शशांक दीवान कोषाध्यक्ष के साथ कुलदीप अग्रवाल,ईश्वर साहू  ,एस.एल.मैथिल,कैलाश साहू,कमल चंद्राकर,गोपेश साहू,योगेश साहू,शिवेंद्र साहू,टिकेश्वरी श्रेय,प्रियंका साहू,भारती साहू,अंजु साहू सहित समस्त सदस्य साँई नगर  कालोनी अभनपुर उपस्थित रहे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads