भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया वृक्षारोपण
भामाशाह साहू सद्भाव समिति ने किया वृक्षारोपण
गोबरा नवापारा
भामाशाह साहू सद्भाव समिति स्वयंसेवी संस्था गोबरा नवापारा ने गुलाब गार्डन में 25 पुष्पी पौधे का रोपण किया पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ को चरितार्थ करते हुए यह कार्य किया गया विगत वर्ष भी शीतला पारा तालाब पार में वृक्षारोपण किया गया था वृक्षारोपण कार्य में नगर अध्यक्ष धनराज मध्यानी की गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही नगर साहू समाज के अंकेक्षक भागी राम साहू होम्योपैथिक चिकित्सक राजेश्वर पटेल की भी सहभागिता रही इस अवसर पर नगर अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण कार्य बहुत ही जरूरी है ।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक एसआर सोन ने कहा कि जिस प्रकार से हम अपने परिवार में सभी लोगों का लालन पालन करते हैं उसी प्रकार से वृक्ष का भी लालन पालन करना चाहिए जिससे प्रकृति का अनुपम उपहार हमें मिल सके पेड़ काटे नहीं बल्कि पेड़ लगाए और साथ में संरक्षण भी करे इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की उपस्थिति रही जिसमें संरक्षक घनश्याम साहू एसआर सोन मकसूदन साहू अध्यक्ष मोहनलाल मानिकपन उपाध्यक्ष मानिक राम साहू सचिव डॉ रमेश सोनसायटी सह सचिव डेरहू राम साहू दिनेश साहू रविशंकर साहू लाला राम साहू खिया राम साहू बहुर राम साहू हेम लाल साहू की उपस्थिति रहे।


