किसान नेता व जिला पंचायत सभापति की शिकायत तिल्दा व बलौदा बाज़ार क्षेत्र में हैं अल्प वर्षा की स्थिति - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

किसान नेता व जिला पंचायत सभापति की शिकायत तिल्दा व बलौदा बाज़ार क्षेत्र में हैं अल्प वर्षा की स्थिति

किसान नेता व  जिला पंचायत सभापति  की शिकायत तिल्दा व  बलौदा बाज़ार क्षेत्र में हैं अल्प वर्षा की स्थिति 



भरत कुम्भ कार/खरोरा

किसान नेता व  जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने बताया की तिल्दा व  बलौदा बाज़ार क्षेत्र में अल्प वर्षा की स्थिति बनी हुई है, और किसानो को अभी पानी अति आवश्यक है, तिल्दा ब्लाक के ग्राम जोता, परसदा, भुरसुदा, टंडवा, तुलसी(नेवरा) किरना, महुदा, निनवा, सगुनी, खैरखुट, तरपोंगी, कुंदरू, जलसों, सिनोधा, खपरी, नेवरा, कोटा, कोहका, देवरी, घुल्घुल, भिम्भौरी के साथ साथ इन खेत्रो  में किसानी का काम प्रगति पर है लेकिन वर्षा की कमी के चलते किसान चिंतित है,  किसान नेता व  जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, और सिंचाई विभाग के अधिकारियो से मांग की है की गंगरेल बांध से नहरो में पानी छोड़ने की मांग की है, उन्होंने कहा की गंगरेल बांध के 14 गेट खोले गए है और गंगरेल बांध में 90 प्रतिशत तक जल भराव हो चूका है, यदि समय रहते नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो तिल्दा और बलौदाबाजार के 50% खेत्र सूखे की चपेट में आ सकते है, ग्राम पंचायत जोता, तुलसी(नेवरा), जलसों, टंडवा, किरना, कुंदरू ने पत्र लिखकर जिला पंचायत राजू शर्मा के गंगरेल बांध से पानी छोड़ने बाबत अधिकारियो से बात करने हेतु आग्रह किया है, कम वर्षा से ग्राम पंचायत तुलसी में लगभग 1200 एकड़, ग्राम पंचायत किरना में लगभग 2000 एकड़, ग्राम पंचायत कुंदरू में लगभग 900 एकड़, ग्राम पंचायत जलसों  में लगभग 300 एकड़  की खेती प्रभावित हो सकती है,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads