कन्वेयर वेल्ट में फंसने से श्रमिक की मौत,छिन गया मां के बुढापे का सहारा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कन्वेयर वेल्ट में फंसने से श्रमिक की मौत,छिन गया मां के बुढापे का सहारा

 कन्वेयर वेल्ट में फंसने से श्रमिक की मौत,छिन गया मां के बुढापे का सहारा



फेक्ट्री प्रबंधन ने दिया 11 लाख का मुआवजा मृतक की मां को नोकरी का भी वादा

    सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

   कन्वेयर वेल्ट में फंसने से वंदना फेक्ट्री में श्रुति इंटरप्राइजेज के ठेकेदार के अधीन  कार्यरत श्रमिक सूरज साहू उम्र 21 निवासी वन सांकरा की मृत्यु हो गई घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक की मां को 11 लाख का मुआवजा  ओर 25 हजार तात्कालिक सहायता दी है मृतक की मां को नोकरी देने का भी वादा किया है ।

     चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन के मुताबिक मृतक सूरज साहू रायपुर बिलासपुर मार्ग पर स्थित  वन सांकरा का निवासी था और वंदना फेक्ट्री में श्रुति इंटरप्राइजेज के ठेकेदार के अधीन काम करता था काम के दौरान कन्वेयर वेल्ट में फंसने से उसकी मृत्यु हो गई ।

    *पूर्व सरपंच समक्ष हुआ समझौता*

   कंपनी के डायरेक्टर चौधरी ने  घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि मृतक सूरज की माँ मायके में ही रहती है इसलिए घटना के बाद मृतक के  मामा के परिजन पहुचे ओर पूर्व सरपंच रामविलास साहू को भी उन्होंने बुलाकर मुआवजा एवं मृतक की मां को नोकरी की मांग की थी जिस पर कंपनी प्रबंधन ने अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार की नगद तात्कालिक सहायता दी 11 लाख का चेक मृतक की मां के नाम से एवं नोकरी दी जाएगी बुधवार को मृतक की मां को उनके गांव वन सांकरा  11 लाख का चेक देने फेक्ट्री प्रबंधन के लोग रवाना हुए।

   *एनएसयूआई ने मुआवजा बढाने की रखी मांग*

    घटना के दूसरे दिन एनएसयूआई के देवेंद्र खिलवाड़ सूर्यप्रताप बंजारे सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता फेक्ट्री पहुचे ओर विरोध प्रदर्शित करते हुए मुआवजा राशि बढाने व संबंधित लेबर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग रखी

   एनएसयूआई के देवेंद्र खिलबाड़ व सूर्यप्रताप बंजारे ने कहा कि हाल ही में घनकुल स्टील फेक्ट्री में भी जिस श्रमिक की मृत्यु हुई वह भी श्रुति इंटरप्राइजेज के अजय मिश्रा ठेकेदार के अधीन ही काम करता था उसी ठेकेदार के अधीन अलग अलग फेक्ट्रियो में काम करने वाले दो श्रमिको की मृत्यु एक सप्ताह के भीतर हो चुकी है ठेकेदार अप्रशिक्षितों से जो काम नहीं कराना चाहिए वो काम भी कराते हैं यही कारण है कि घटनाओ में श्रमिकों को असमय प्राण गंवाना पड़ते हैं ऐंसी ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग भी एनएसयूआई ने की है।

   *क्या कहते हैं हेल्थ सेफ्टी अधिकारी*

  इस मामले में उपसंचालक ओधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग श्री तिर्की ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है जांच उपरांत जिम्मेदार दोषियों  के खिलाफ प्रकरण लेबर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads