थनौद सीआरपीएफ कैम्प में तैनात जवानों की पहल सड़क में घायल पिता पुत्री को प्राथमिक उपचार पश्चात पहुंचाया अभनपुर के अस्पताल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

थनौद सीआरपीएफ कैम्प में तैनात जवानों की पहल सड़क में घायल पिता पुत्री को प्राथमिक उपचार पश्चात पहुंचाया अभनपुर के अस्पताल

थनौद सीआरपीएफ कैम्प में तैनात जवानों की पहल सड़क में घायल पिता पुत्री को  प्राथमिक उपचार पश्चात  पहुंचाया अभनपुर के अस्पताल 



अभनपुर


 थनौद ग्राम के पास स्थित सी ० आर ० पी ० एफ 0 कैम्प के पूर्वी दिशा में चम्पारण से अभनपुर तरफ जाने वाली रोड पर थनौद गाँव से पहले मंदलौर गाँव से अभनपुर की तरफ जा रहे श्री तेजेन्द्र देवांगन उम्र 55 वर्ष व पुत्री नंदिनी उम्र 22 वर्ष की स्कूटी रोड के बीच गाय से टकरा जाने से पिता पुत्री घायल होकर रोड पर गिर गये । 



उसी समय सी ० आर ० पी ० एफ 0 कैम्प के किनारे बने सुरक्षा मोर्चे में तैनात जवान ने घटना की सूचना नियंत्रण कक्ष को दी । सूचना मिलते ही कैम्प में उपस्थित अधिकारियों ने सूबेदार मेजर संजीब भोई के साथ उपनिरीक्षक ( प्रशासन ) एवं बी ० एच ० एम ० को एम्बुलेंस को मौके पर भेजकर घायल पिता पुत्री को प्राथमिक उपचार देकर बिना समय गवाये इलाज के लिये अभनपुर अस्पताल ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया , जहां पर डाक्टरों की टीम ने दोनों घायलों का इलाज किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads