आरंग क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग में नया नाम उजागर ,जिन्हें सौपी थी जांच व कार्यवाही के लिये वही खरीदे थे अवैध प्लाट, थाना प्रभारी आरंग लेखधर दीवान और हल्का पटवारी रामेश्वर ठाकुर का नाम आया सामने
आरंग क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग में नया नाम उजागर ,जिन्हें सौपी थी जांच व कार्यवाही के लिये वही खरीदे थे अवैध प्लाट, थाना प्रभारी आरंग लेखधर दीवान और हल्का पटवारी रामेश्वर ठाकुर का नाम आया सामने
आरंग
आरंग क्षेत्र में आरंग से महासमुंद हाइवे पर अवैध प्लाटिंग में जांच के दौरान चौकाने वाला मामला सामने आया हैं ।वही जिन्हें जांच की जिम्मदारी दी गई थी वही हल्का पटवारी रामेश्वर ठाकुर द्वारा जांच में देरी करना अब सामने आया क्योकि वह हल्का पटवारी भी अवैध प्लाटिंग में भी स्वयम खरीदी किये थे।
और चौकाने वाला नाम यह भी आया कि वह है आरंग थाना प्रभारी लेख धर दीवान जो अपनी बेटी के नाम पर अवैध प्लांटिंग में जमीन खरीदी किये थे और उन्हें कार्यवाही करने की जिम्मेदारी सौपे थे उनका नाम आने के बाद नगर के लोगो मे यह भी चर्चा हैं कि अगर इस तरह से खुद हिस्सा बनता है तो क्षेत्र में अवैध शराब पर क्या कार्यवाही करता होगा....? आपको बता दे कि आरंग नगर हाइवे पर है और दर्जनों ढाबा है ।
खैर बात तो कार्यवाही का बनता है ।
इसके पूर्व भी बहुत ही रसुबदारो का नाम आया था उन पर क्या कार्यवाही हुआ।
साथ ही मिली जानकारी अनुसार इनके उच्च अधिकारियों को भी सूचना तो होंही गया होगा नियमानुसार इस पर कार्यवाही करता है कि मामला रोक कर रखता है यह तो आगे पता चले गा।
यह भी अंदेशा है कि जांच रायपुर के अधिकारियों से कराई जाय तो ऊँची पहुच व रसुबदारो का नाम आ सकता है।