अध्यात्म
अनमोल
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
रविवार, 17 जुलाई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..17-07-2022*..🎋
✍🏻असफलता के समय आंसूं पोंछने वाली एक अंगुली, उन दस अंगुलियों से अधिक महत्वपूर्ण है, जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻जो लोग आपकी झूठी बातों पर वाह वाह करेंगे, वही लोग आपको एक दिन तबाह करेंगे, संगत मे शुद्ध विचार और पंगत मे शुद्ध आहार न हो तो सगंत और पंगत दोनों छोड़़ देने मे ही बुद्धिमानी है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
*समस्या* देख कर जीवन में कभी *हार* मत मानना...। संभवतः इसी समस्या के अंदर आपकी एक *शानदार* शुरूआत छुपी हो। अगर समस्या *बड़ी* है तो *कामयाबी* भी बड़ी ही होगी।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*17 जुलाई:-*_ दिल से ज्यादा उपजाव जगह कोई हो नही सकती क्योकि यहाँ कुछ भी बोया जाए सब फलता है चाहे वो प्यार हो या नफरत।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
💪🏻 मीठे बच्चे प्योरिटी की रॉयल्टी वाली आत्मा ही है, विश्व की, बड़े ते बड़ी अथॉरिटी l सत्यता और सभ्यता है, उस आत्मा की पर्सनैलिटी l वही आत्मा भगवान बाप की, निमित्त मददगार बन, सारे संसार को पावन बनाने की, निभाती है ड्यूटी l 🌝
🍁 प्योरिटी ही है, स्वयं की तथा सारे विश्व की, सर्वश्रेष्ठ सिक्योरिटी l प्योरिटी नहीं तो, जीवन है, बनावटी, डर्टी I प्योरिटी ही है, मनुष्य जीवन की, संपूर्ण ब्यूटी l 💐
🌳प्योरिटी की शक्ति से ही होती है, दुख, अशांति और अनेक परेशानियों से छुट्टी l अब भूलो यह, मिट्टी में मिलने वाली, देह रूपी मिट्टी l तभी निरंतर याद रहेगा, ऊंचे ते ऊंचा, भगवान बाप ऑलमाइटी l 🕊️
☀️ फिर 21 जन्मों के लिए, सर्वगुण संपन्न, 16 कला संपूर्ण, संपूर्ण निर्विकारी, मर्यादा पुरुषोत्तम, डबल अहिंसक, सर्वोच्च देवी देवता बनने की, पक्की है गारंटी l 💪🏻
🌟 इसके लिए अभी, देह अभिमान को मिटाने की और आत्म अभिमानी बनने की, करो सदा भट्टी l😇
🦚💥🦚💥🦚💥🦚💥🦚
अनमोल वचन :
*हम सब जीव उस मालिक के हाथ की कठपुतलियां है लेकिन हमारे अन्दर इतना अहंकार भरा पड़ा है कि हम इस बात को समझ नहीं पाते हम सोचते है की "मै खुद नाच रहा हूं" यह काम मैने किया है यह मै कर रहा हूं हम अपना सारा जीवन "मै- मै करने मे ही गुज़ार देते है लेकिन हम उस डोर को भूल जाते है जो परदे के पीछे उस डोर को संभाले हुए हैं और हम सब जीव उसके नाचने पर ही नाच रहे हैं और वह मालिक ही हर जीव के किए हुए कर्मो की डोर को हिला रहा है और जैसे जैसे डोर हिलती है वैसे वैसे हम संसार का कार्य व्यवहार करते है और एक दूसरे से मिलते हैं......*
🙏ओम् शांति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🦚💥🦚💥🦚💥🦚💥🦚
Previous article
Next article