आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..05-07-2022*..🎋


✍🏻प्रकृति ने दो ही रास्ते दिए हैं। या तो देकर जाये या छोड़कर जाएँ साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिये सदैव  प्रसन्न रहें।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻बुद्धिमान वह है, जो सबसे कुछ सीख लेता है। शक्तिशाली वह है, जिसका अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण है। सम्मानित वह है, जो दूसरों का सम्मान करता है। और धनवान वह है, जो अपने पास है, उससे ही प्रसन्न है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻



🙏 *ॐ शांति* 🙏

जो आप *कानों* से सुनते हो व *आंखों* से देखते हो उस अनुसार आपके विचारों का *निर्माण* होता है और सब कुछ आपके भीतर *भरता* जाता है... जिसे *बदलने* में बहुत मेहनत लगती है, इसलिये अपने *कान* व *आंख* रूपी द्वार में सदा पहरा दो। 

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐



💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*05 जुलाई:-*_ कहावत है स्वर्ग का रास्ता नर्क से होकर जाता है, मतलब अति दुःख के बाद जीवन में स्वर्णिम सुख अवश्य आता है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰





🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰 

🌝मीठे बच्चे मीठे बाबा की याद ही है, पवित्र सुगंधित कस्तूरी l इससे ही दिव्य गुणों से महकती है,जीवन सारी l 🪷

⚖️आत्मा परमात्मा के मिलन की, अनुभूति है, बड़ी मीठी प्यारी l जो आत्मा को कर देती है, देह से न्यारी, अशरीरी l देह अभिमान से ही, सब आत्माएं बन गए हैं, विकारी, पापाचारी, भ्रष्टाचारी l इसलिए इस दुनिया को कहते हैं,घोर नर्क आसुरी 
 जिसमें हर रोज है, लड़ाई, झगड़ा, मारामारी l 🤛

🧎🏻दो युगो से फैली है यह, रावण के पांच विकारों की महामारी l जिस कारण जीवन में आई है, लाचारी,कमजोरी,अनेक रोग और बीमारी l जिससे आत्म ज्योति, बुझ गई है तुम्हारी l यह काले कलयुग की, घोर रात है अंधेरी l 🌘

🇲🇰 मैं निराकार परमात्मा आया हूं, ब्रह्मा के देह की, लेकर सवारी l तुम आत्माओं में भरने आया हूं मैं, अपनी शक्ति सारी l अब निरंतर रहो, याद में मेरी l मिटने वाली है, अभी यह, रात अंधेरी 🦅

💫 कल होगी यहां, स्वर्ग नगरी l वह वंडर ऑफ द वर्ल्ड है, परमात्मा जादूगर की, जादूगरी l जिसकी स्थापना कर रहे हैं, स्वयं परमात्मा बाप, विचित्र, विदेही, निराकारी l जिनकी यथार्थ पहचान दे रहे हैं, प्रजापिता ब्रह्मा के बच्चे, ब्रह्माकुमार, ब्रह्माकुमारी । 🧎🏻

😟 जो इस पतित दुनिया में रहते हुए भी, संपूर्ण पावन बनने की, दिखा रहे हैं बहादुरी I💪🏻




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads