अध्यात्म
अनमोल
अनमोल वचन
आंचलिक
आज का सुविचार
आज का सुविचार (चिन्तन)
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..22-07-2022*..🎋
✍🏻लोक कल्याण से दूसरों का जितना भला होता है उससे अनेक गुना अपना होता है। क्योंकि परमार्थ से अपने ही गुण, कर्म और स्वभाव की मात्रा बढती है
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं, वो रास्ता अच्छा हो जाए, क्योकि जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*22 जुलाई:-*_ परमात्मा हमे सुख और शांति का दान देते है, इसलिए अशांति में वो हमे सबसे ज्यादा याद आते है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰
☢️मीठे बच्चे अपने एक पिता परमात्मा से, जोड़ों दिल का संबंध, तो टूट जाएंगे, सारे दुख के बंधन l इस अंतिम जन्म के अंतिम समय में, पवित्र बनने का बांधों, पक्का कंगन l तो 21 जन्मों के लिए, देवी देवता बन जाओगे, सर्वगुण संपन्न l 🚼
👏🏻 जिस जीवन में होगी, पवित्रता, सुख, शांति, खुशी और अनगिनत धन l वह पावन, सुंदर जीवन है, खुशबूदार चंदन l जहां देवी देवताओं के शरीर है, निरोगी, कंचन l मुझ परमात्मा के बच्चे हो तुम, मीठे, लाडले, श्रेष्ठ आत्मन l 🛐
🌞तुम्हारे लिए ही, मैं छोड़कर आया हूं ,अपना वतन l अब भूलकर यह पतित तन, मुझसे लगाओ, दिल की लगन l मेरी ही याद में रहो, सदा मगन l फिर से बन जाओगे, संपूर्ण पावन l💪🏻
🐚 अपना आत्म स्वरूप भूलने से ही, सभी में प्रवेश हो गया है, पांच विकारों का रावण l इसने ही दो युगो से, तुम्हें पतित बनाकर, किया है पतन l बेहद की बॉक्सिंग है तुम्हारी, इस रावण के साथ, जबतक है यह जीवन l 🦋
🍁अब मुझ सर्वशक्तिमान बाप से लगाओ, बुद्धि योग और मन l फिर जल जाएगा, यह रावण दुश्मन l फिर सारी आत्माएं, सारी प्रकृति, सारा संसार हो जाएगा परिवर्तन l✅
👆🏻 फिर से, प्रिय भारत भूमि स्वर्ग में, पहले पहले आएंगे, श्री राधे, श्री कृष्ण l वही सारे विश्व पर राज्य करेंगे, बनकर विश्व महारानी श्री लक्ष्मी और विश्व महाराजन श्री नारायण l🈚
⚜️ आज भी भक्त खुश होते हैं, जिनकी मूर्तियों का, कर के दर्शन l जिनको प्रैक्टिकल में, जी भर कर देखेंगे, तुम्हारे नयन l अब इसी बात पर करो, ज्ञान का मनन, चिंतन l तभी श्रेष्ठ और दिव्य होती जाएगी, तुम्हारी चाल चलन l🌟
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अनमोल वचन :
*एक बार अपनी कामनाओं - इच्छाओं की निगरानी करो। तुम स्वार्थ और परमार्थ,भोग और मोक्ष एक साथ चाहते हो ? सम्भव है ऐसा ही हो। परन्तु तुम्हारे चित्त में जो परमार्थ प्राप्ति की उत्कट इच्छा का अभाव है वह तो तुम्हारी दुर्बलता ही है।उसे निकालने के लिए तत्पर हो जाओ।*
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Previous article
Next article