अध्यात्म
अनमोल
अनमोल वचन
आंचलिक
आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार (चिंतन)
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
Edit
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..19-07-2022*..🎋
✍🏻संबंध कभी भी मीठी आवाज़ या सुन्दर चेहरे से नहीं टिकते, वो टिकते हैं सुन्दर ह्रदय और कभी ना टूटने वाले विश्वास से।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻पुल और दीवार दोनों को बनाने में एक जैसा मटेरियल लगता है, जबकि पुल जोड़ने का काम करता है और दीवार अलग करने का काम करती है, इन्सान भी परमात्मा ने एक जैसे ही बनाये हैं, कौन कैसा व्यवहार करता है? अब यह उसके संस्कारों पर निर्भर करता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*19 जुलाई:-*_ परमात्मा की याद वो गंगा जल है जो मन को बुरे विचारो से धो देती है और मन में सुद्धता आ जाती है, इसलिए निरंतर याद में रहे।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
अनमोल वचन:
मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये,पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि लोगों के दिल पर निशान बन जाये.जीने को तो ज़िन्दगी यहाँ हर कोई जी लेता है लेकिन.....जियो ज़िन्दगी ऐसे कि औरों के होंठों की मुस्कान बन जाये ...।।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
🌝मीठे बच्चे यह रावण की दुनिया है, पतित, पुरानी l इस दुनिया में, सर्वशक्तिमान बाप के बच्चे हो तुम, जबरदस्त, गुप्त सेना रूहानी l हर आत्मा, 2500 वर्ष से, रावण की बंदी बनी l अब तुम रूहानी सेना को ही, रावण के पांच विकारों से, सभी को है मुक्ति देनी l ☺️
🦋 तुम पतित पावन बाप के बच्चे,आत्मा हो,पतित पावनी l आज यह सारी दुनिया,बन गई है जिस्मानी l जिस्म के ही है हर एक, दीवाना और दीवानी l तुम रूहानी सेना को, बनाना है सभी को, आत्म अभिमानी l 🌟
🌞 मुझ परमात्मा पिता की, एक श्रीमत है, सभी को सुनानी l अब भूलकर यह, पतित देह पुरानी l अनेक जन्मों के, पापों को भस्म करो, जलाकर योग अग्नि l फिर तुम आत्माओं में आएगी, पवित्रता, सत्यता और सर्व शक्तियों की रोशनी l 🌎
🌲निरंतर खुशियों भरी जीवन में होगी, सुख शांति संपन्नता की चांदनी l मीठे बाबा की याद से ही, पावन हो रही है, आत्माएं, प्रकृति, पशु, प्राणी l 👏🏻
😌 दुनिया जिस बात को समझती है, असंभव, अनहोनी l तुम गुप्त, जबरदस्त रूहानी सेना द्वारा, भगवान बाप कर रहे हैं, अनहोनी को होनी l तुम रूहानी सेना की, रावण से ही है दुश्मनी l 😇
🍁 अब तुम्हें, शक्तिशाली योग बल से, रावण को और रावण की दुनिया है जलानी l कल्प कल्प के, विजई बच्चे हो तुम वरदानी l इसी निश्चय के आधार से है तुम्हें, विजय प्राप्त करनी l 🦋
👌 फिर तुम ही बनोगे, नई दुनिया स्वर्ग के, महाराजा और महारानी l यह तुम्हारी ही कहानी, तुम्हें सुना रहे हैं, निराकार भगवान बाप, ब्रह्मा की जुबानी l 🐚
🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰
अनमोल वचन :
जब हमारे फोन की बैटरी चार्जिग खत्म हो जाती है तो हम बिजली से उसे चार्ज करते हैं। वैसे ही हमारी आत्मा की शक्ति भी रोज़ खत्म होती है,तो हमें अपनी आत्मा रुपी बैटरी को भी रोज परमात्म सिमरन से चार्ज करना उतना ही जरूरी है,तब ही हम दिन में आने वाली मुश्किलों का सामना कर सकते हैं।
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰
Previous article
Next article