हर घर हरियाली अभियान के तहत संकुल केन्द्र कुर्रू के सभी स्कूलों मे किया गया पौधारोपण* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

हर घर हरियाली अभियान के तहत संकुल केन्द्र कुर्रू के सभी स्कूलों मे किया गया पौधारोपण*

*हर घर हरियाली अभियान के तहत संकुल केन्द्र कुर्रू के सभी स्कूलों मे किया गया पौधारोपण* 



अभनपुर


आपको बता दें कि हर घर हरियाली अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरिया सहित संकुल केन्द्र कुर्रू के समस्त विद्यालय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पौता, कुर्रू, खंडवा ,खरखराडीह में जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, पालक एवं विद्यार्थियों की सामूहिक पहल से पौधारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने हेतु पौधे को बड़े होने तक सेवा करने सभी ने शपथ लिया।  

  आकाश ट्युटोरियल रायपुर के संचालक गजेन्द्र तिवारी एवं शिक्षक लक्ष्मी नारायण शुक्ला द्वारा संदेश दिया गया कि प्रकति की सुदंरता एवं संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण के पश्चात् उस पौधे की देखभाल पेड़ बनने तक स्वयं को करनी होगी।तभी हमारा पेड़ लगाने का उद्देश्य सफल होगा। 



इस अभियान मे प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला, रवि चंद्राकर,  शिक्षक बसंत दीवान , लक्ष्मी ठाकुर,  सुनीता दीवान, जे.के. निर्मलकर, जन प्रतिनिधि पंकज शर्मा,  सुरेन्द्र चतुर्वेदी, सुरेश साहू, नीलकंठ साहू, ललित साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शांति चतुर्वेदी, पदमनी ध्रुव,देवकी साहू , मितानिन शारदा साहू सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति मे पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads