दुगली में हुआ प्राथमिक लघु वनोपज प्रबंध समिति के प्रबंधकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण।।
दुगली में हुआ प्राथमिक लघु वनोपज प्रबंध समिति के प्रबंधकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण।।
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के मास्टर ट्रेनरों ने दी प्रशिक्षण।।
जयलाल/प्रजापति/नगरी
धमतरी जिँले के जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी के प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के प्रबंधकों एवम लेखपालों को लेखांकन के बेस्ट प्रैक्टिस की जानकारी दी गई वहीं छ.ग. राज्य सहकारी संघ रायपुर एवं जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय लेखा प्रशिक्षण नगरी विकासखण्ड के वनोपज प्रसंस्करण केंद्र दुगली आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी के जिलाध्यक्ष टेमन लाल साहू ,रामेश्वर चंद्राकर,भीमसेन तारक, नंद कुमार साहू संचालक जिला संघ,ए पी गुप्ता प्रबंधक जिला संघ एवं समिति के प्रबंधक व लेखपाल प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में पुरुषोत्तम सोनी प्रभारी व्याख्याता सहकारी प्रशिक्षण केंद्र रायपुर के व्दारा सोसाइटी के संचालन के लिए बायलॉज के संबंध में विभिन्न जानकारी दी गई वहीं सुरेश पटेल ने दोहरा लेख प्रणाली,लेजर,तलपट,अंतिम खाता के संबंध में प्रबंधकों को विस्तार से जानकारी दिए। इस प्रशिक्षण में जिले भर के वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक प्रमुख रूप से सुरेश साहू,ललित कश्यप सुखराम नेताम,हुलास सोन,रमेश साहने,रमेश पटेल,डीगेश्वरी पटेल, कन्हैया सिन्हा,कौशल नेताम,शैलेंद्र कौशल के साथ सभी समितियों के प्रबंधक प्रशिक्षण में उपस्थित रहे ।