*विधानसभा में धरसीवा विधायक ने की भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विधानसभा में धरसीवा विधायक ने की भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ*

 स्वामी आत्मानन्द की जन्मभूमि बरबन्दा में हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग



*विधानसभा में धरसीवा विधायक ने की भूपेश सरकार की योजनाओं की तारीफ*

 

सुरेन्द्र जैन/धरसीवा 

  धरसीवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने विधानसभा में शुक्रवार को राज्य की भूपेश सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के स्वामी आत्मनन्द जी की जन्मभूमि बरबन्दा में उनके नाम पर हिंदी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की मांग भी की।

  धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा  पंचम विधानसभा के मानसून सत्र में आज राज्य सरकार के द्वारा चल रही प्रमुख योजनाओं को सराहा और कहां आज हाट बाजार क्लीनिक जिससे ग्राम पंचायत में वह वर्ग जो स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें निशुल्क इलाज देकर हम उन महिलाएं जो एनीमिया से ग्रसित थी उन्हें उचित इलाज ना मिलने से बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ता था जो आज उन्हें उचित स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है साथ ही भूमिहीन किसानों को जो सम्मान हमारी सरकार दे रही है जिनके पास एक एकड़ खेत नहीं है उन्हें उनके साथ हमारी सरकार न्याय कर रही है साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोलकर जो पूरे प्रदेश में शिक्षा क्रांति आई है जिससे आज हमारे क्षेत्र के हजारों गरीब बच्चे जो कहीं ना कही अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा से वंचित हो रहे थे आज उन्हें एक अच्छा शिक्षा का लाभ मिल रहा है। ऐसे ही शासन की अनेकों योजनाएं जो प्रदेश के साथ साथ देश भर में छत्तीसगढ़ की चर्चा हो रही है जो हमारी सरकार की बहुत ही सुखद और बेहतर कार्यशैली को दिखाता है।


 अपने विधानसभा क्षेत्र की विकास को देखते हुए यहां पर आज विधानसभा में मांग की जिसमें प्रमुख रुप से स्वामी आत्मानंद की जन्म स्थली ग्राम पंचायत बरबंदा में स्वामी आत्मानंद जी के नाम से  हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग साथ ही ग्राम पंचायत धनेली में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की मांग की यहां पर कन्या हाई सेकेंडरी ना होने पर यहां बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ग्राम पंचायत खपरी में भी कन्या विद्यालय की मांग की यहां पर भी कन्या विद्यालय दूर होने की वजह से यहां की बच्चियों को पढ़ने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं और ग्राम पंचायत बरोदा में हाई स्कूल ना होने से यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए दूरस्थ अन्य ग्राम में जाना पड़ता है इन परेशानियों को देखते हुए धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में विद्यालय की मांग की साथ ही मां बंजारी धाम खपरी एवं बोहरही धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए मांग की है और विधानसभा चौक जीरो प्वाइंट को स्वामी आत्मानंद चौक करने की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads