ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 15 वी पुण्यस्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनायाऔर किया वृक्षारोपण
ब्रह्माकुमारीज मंडला द्वारा संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 15 वी पुण्यस्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप मे मनायाऔर किया वृक्षारोपण
मण्डला :-
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मण्डला के द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ. दादी प्रकाशमणि जी की 15 वीं पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। यह स्थानीय सेवाकेंद्र बस स्टैंड के पीछे "विश्व शांति भवन" के सभागृह में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सुबह से ब्रह्माकुमार भाई बहने सेंटर पहुँचे। और सभी ने योग तपस्या की।
सुबह मुरली क्लास के बाद ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने दादी प्रकाशमणि जी की विशेषतायें बताईं कि दादी जी को सच्चाई बहुत पसन्द थी।उनकी सच्ची दिल, सरल स्वभाव, हम सबके दिल दिमाग को ठण्डा करने वाला है। सच्चाई सफाई के कारण दादी जी के चेहरे पर कभी थकावट के चिन्ह नहीं दिखाई दिये।सदा चेहरा फूल जैसा मुस्कराता रहा। छोटे हों या बड़े, सबको सम्मान दिया। अपने से भी आगे रखा। दादी जी ने पूरे विश्व मे आध्यात्मिकता का परचम लहराया। इसके साथ ही दीदी ने दादी जी के साथ का अनुभव सुनाया।
दादी जी के निमित्त भोग लगाया उसके बाद सभी ने दादी जी को पुष्प माला पहनाकर और फूलों से पुष्पांजलि, भावांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी को भोग दिया गया।
इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी ममता दीदी साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन एवं ब्रह्माकुमार भी बहनें उपस्थित रहे।
इसके साथ दादी जी की पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर एवं कल्पतरुह अभियान के तहत होमगार्ड के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका ब्रह्माकुमारी ममता दीदी साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, बीके ज्योति बहन, बीके प्रिंस, प्लाटून कमांडर भ्राता हेमराज परस्ते, हवलदार भ्राता कोमल सिंह सहित होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।