नव नियुक्त एल्डरमेन जैनब बी ने ली शपथ
नव नियुक्त एल्डरमेन जैनब बी ने ली शपथ .
गरियाबन्द
नगर पालिका के सभा कक्ष में नव नियुक्त एल्डरमैन जैनब बी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण तहसीलदार द्वारा जनप्रतिनिधियों , सीएमओ व नगरपालिका कर्मचारियों की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ ।।
ज्ञात हो कि श्रीमती जैनब बी वर्षों से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रही , वही लगातार 20 वर्षों से गरियाबंद नगर में सक्रिय भूमिका निभाने वाली जनप्रतिनिधि समाज सेविका के रूप में ग्राम पंचायत से नगर पालिका के अस्तितित्व तक, आम जन के दुख:- सुखः में सेवा भाव पूर्ण सहयोग कर लोगों को सजग करने वाली, विशाल हृदय ममता से परिपूर्ण, मधुर वाणी की धनी, रही । ग्राम पंचायत से पंच की से लेकर नगर पंचायत , व नगरपालिका में जनप्रतिनिधित्व 20 वर्षो से अपनी सेवाएं दी , अपने अनुवभव से हम सभी को मार्गदर्शन प्रदान करने वाली श्रीमति जैनबबी को आज गुरुवार को को दोपहर 12.00 बजे नगर पालिका परिषद गरियाबंद के नव नियुक्त एल्डरमेन की शपथ तहसीलदार गरियाबंद / मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका परिषद गरियाबंद द्वारा शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रय नगर पालिका परिषद के अधिकारी / कर्मचारियों व नगर पालिका परिषद के पदाधिकारी, पार्षद व एल्डरमेन की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके, ओम राठौर, प्रतिभा पटेल, विमला साहू, नीतू देवदास, ज्योति साहनी, पदमा यादव, टिंकु ठाकुर, राजेश साहू, रमेश मेश्राम उपस्थित थे। श्रीमति जैनवबी द्वारा उक्त पद पर पदासिन का श्रेय प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक राजिम विधानसभा अमितेश शुक्ला को आभार प्रकट की गयी ।