श्री कृष्ण जन्मोत्सव सांस्कृतिक आयोजन में इंडियन पब्लिक स्कूल को मिला प्रथम सम्मान
श्री कृष्ण जन्मोत्सव सांस्कृतिक आयोजन में इंडियन पब्लिक स्कूल को मिला प्रथम सम्मान
तेजस्वी /छुरा
-जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन नगर के रामजानकी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बालकृष्ण गोप ग्वालों, गोपियों की पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी यज्ञेश पांडे के नेतृत्व में यशपेन्द्र शाह, बजरंग पांडे, विनोद देवांगन, शीतल ध्रुव, मान सिंह निषाद, गोपाल सोनी, भोला पांडेय, मोनू सेन द्वारा किया गया पश्चात बालकृष्ण एवं गोपग्वालों की टोली नगर भ्रमण के लिए निकली व बजरंग चौक मानस, मंदिर चौक, स्वर्ण जयंती चौक में दही मटका फोड़ कर वापस आए पश्चात मानस मंदिर में स्कूली छात्र छात्राओं व नगर के युवाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं द्वारा राधे राधे गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए, इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
,नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल द्वारा ओ कृष्णागीत पर सामूहिक भाव नृत्य प्रदर्शित किया गया इसी प्रकार गैलेक्सी इंग्लिश मीडियम स्कूल, आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ज्ञान अमृत विद्यालय, निजी कचना धुर्वा महाविद्यालय, सेंट जान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल व नगर के अन्य बच्चों द्वारा भक्ति गीतों पर आकर्षक मनमोहक में भाव नित्य प्रस्तुत किया गया जो संध्या 5:00 बजे तक चलता रहा। सभी विद्यालयों को आयोजक मानस यज्ञ प्रचार समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए श्री कुंज बिहारी गौशाला खुसरूपाली द्वारा विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया जिनमें प्रथम इंडियन पब्लिक स्कूल,द्वितीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय तथा तृतीय नेशन्स प्राइड पब्लिक स्कूल को दिया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला मंडल के सदस्यों इंद्रानी चंद्राकर, मधु देवांगन, कमला सारस्वत, जय सुधा गुप्ता, राजकुमारी सोनी, अंजू अग्रवाल, सुनीता कोठारी, लक्ष्मी साहू ,निर्मला निषाद, आरती गुप्ता, आशा द्विवेदी आदि की उपस्थिति रही इसी प्रकार मनहरण पटेल, पुखराज ठाकुर, मिथिलेश सिन्हा, ललित साहू,यश सिन्हा,घनश्याम सिन्हा मेष नंदन पांडे, अर्जुन धनंजय सिन्हा, नीरज नायक, निखिल साहू, भिषेक पांडे एवं साथी, केशव साहू, कैलाश पटेल, नरेंद्र पटेल, अवधेश प्रधान, रितेश दीक्षित, शैलेंद्र दीक्षित,नरसिंह सोम,चित्र सेन यादव सहित गणमान्य नागरिक नथमल शर्मा, हीरालाल सारस्वत, कुलेश्वर सिन्हा की उपस्थिति के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में बच्चे महिला पुरुष नगरवासी कर्मचारी व्यापारी इस कार्यक्रम को संध्या तक देखने उपस्थित रहे एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रपति सिन्हा व शीतल ध्रुव ने किया व आभार हीरालाल साहू ने व्यक्त किया।