*होम डिलीवरी की आड़ में एजेंसी संचालक अल्टी पल्टी करने वालों को दे रहे भरपूर घरेलू सिलेंडर* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*होम डिलीवरी की आड़ में एजेंसी संचालक अल्टी पल्टी करने वालों को दे रहे भरपूर घरेलू सिलेंडर*

 *120 रुपये किलो में घरेलू गैस की जा रही प्राइवेट सिलेंडरों में ट्रांसफर*



*होम डिलीवरी की आड़ में एजेंसी संचालक अल्टी पल्टी करने वालों को दे रहे भरपूर घरेलू सिलेंडर*



*खबर से बौखलाकर पत्रकारों को भी देते हैं धमकियां*

    सुरेन्द्र जैन/धरसीवा

घरेलू गैस सिलेंडरों की गैस खुलेआम प्राइवेट सिलेंडरों ओर व्यावसायिक सिलेंडरों में 120 रुपये किलो में ट्रांसफर करने का गोरख धन्धा थमने का नाम नहीं ले रहा कुछ एजेंसी संचालक होम डिलीवरी के नाम पर अल्टी पल्टी करने वालों को भरपूर मात्रा में घरेलू सिलेंडर पहुचा पहुचाकर दे रहे हैं कुछ दिन पहले खबर चलाने पर इस गोरखधंधे से जुड़े एक व्यक्ति ने एक पत्रकार तक को धमकी दे डाली।

     जानकारी के मुताबिक धरसीवा क्षेत्र के सांकरा जेकेवीडियो हाल क्षेत्र वार्ड क्रमांक 20 निमोरा मार्ग एवं सांकरा चोक से सोण्डरा मुख्य मार्ग पर करीब आधा दर्जन स्थानों पर खुलेआम घरेलू  सिलेंडरों की गैस 120 रुपये किलो में प्रतिबंधित खतरनाक माने जाने वाले प्राइवेट 5 किलो के सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर की जाती है साथ ही बम की श्रेणी में आने वाले इन 5 केजी के निजी सिलेंडरों के ऊपर चूल्हा लगाकर उनमे दो तीन किलो गैस डालकर लगभग डेढ़ हजार रुपये कीमत में बेचा जाता है इस गोरखधंधे में लिप्त लोग उधोगो में काम करने वाले लेबर ठेकेदारों से सेटिंग कर ठेकेदारों के माध्यम से उनकी लेबर को उपलब्ध कराते हैं इतना ही नहीं लेबर ठेकेदार अपनी लेबर को राशन एवं गैस लकड़ी आदि खरीदने नगद राशि न देकर उनसे अपनी कमीशन बंधी वाली दुकान से उधार राशन वर्तन जूता चप्पल गैस आदि उधारी दिलाते हैं इससे संबंधित दुकानदार मनमाना रेट भी लगाता है और गैस भी उसी दुकान से लेना पड़ती है लेबर चाहकर भी सरकारी तेल कंपनियों के गैस सिलेंडर नहीं खरीद पाती और मजबूरन ठेकेदार द्वारा बताई दूकानों से ही उन्हें खतरनाक प्रायवेट सिलेंडर खरीदना पड़ता है ।


*होम डिलीवरी के नाम पर पहुचाएं जाते हैं घरेलू सिलेंडर*

  जिन गैस एजेंसियों के पास उज्ज्वला के कनेक्शन हैं उनमे से कुछ एजेंसियों के संचालक होम डिलीवरी के नाम पर लगभग तीस चालीस घरेलू सिलेंडर डिलेवरी वाहन  में भरकर पहुचाते हैं और यहां होम डिलीवरी उपभोक्ताओं के घर पहुचाकर तो नहीं देते बल्कि एक निश्चित दुकान में उतरवाकर चले जाते हैं जहां से दिनभर यह घरेलू सिलेंडर प्राइवेट सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर करने वालों के अड्डों पर सप्लाई होते रहते हैं  बीते दिनों गैस के इस गौरखधंधे के खिलाफ खबर चलाने के बाद बौखलाए एक अवैध कारोबारी ने स्थानीय पत्रकार को भी धमकी दी जिसकी शिकायत उसने पुलिस थाने में भी की है।

*घरेलू से व्यवसायिक 19 किलो में भी करते है गैस ट्रांसफर*

    सांकरा जेके विडियोहाल क्षेत्र वार्ड क्रमांक 20 निमोरा मार्ग एवं सांकरा सोण्डरा मुख्य मार्ग पर करीब आधा दर्जन स्थानों पर घरेलू सिलेंडरों से व्यवसायिक 19 किलो एवं 5 किलो ग्राम के व्यवसायिक सिलेंडरों में भी 120 रुपये किलो की दर से गैस ट्रांसफर की जाती है जिससे तेल कंपनिययो के व्यवसायिक सिलेंडरों की सप्लाई भी भारी प्रभावित होती है।

    *होम डिलीवरी का मतलब घर पहुचाकर दें घरेलू सिलेंडर*

    खाद्य निरीक्षक श्रद्धा चौहान ने बताया कि होम डिलीवरी का मतलब उपभोक्ता के घर पहुचाकर सिलेंडर देना होता है यदि होम डिलीवरी के नाम पर तीस चालीस घरेलू सिलेंडर कोई  किसी दुकान में रखता है और घरेलू सिलेंडरों से प्राइवेट सिलेंडरों में गैस ट्रांसफर का गौरखधंधा होता है तो उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads