22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी-अधिकारीगण
22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी-अधिकारीगण
आरंग-
राज्य के कर्मचारी-अधिकारीगण अपने मौलिक अधिकार केंद्र के समान देय दिनांक से 34% महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा प्रदान किए जाने की मांग को लेकर चरण बद्ध ऑनदोलन कर रहें हैं फेडरेशन आरंग के संयोजक माणिक लाल मिश्रा ने बताया ऑनदोलन के प्रथम चरण मे 30 मई को पूरे छत्तीसगढ राज्य के सभी ब्लाक/तहसील/जिला मुख्यालयों मे प्रदर्शन कर मुख्य सचिव छत्तीसगढ शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया गया,द्वितीय चरण के आन्दोलन में 29 जून को सामूहिक अवकाश लेकर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं तृतीय चरण के आन्दोलन मे सभी कर्मचारी-अधिकारीगण आक्रोशित होकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिवसीय निश्चित कालीन सामूहिक अवकाश पर रहे किन्तु फिर भी शासन प्रशासन के द्वारा हठधर्मिता के चलते मांगो को पूरा नही किया औेर ऐसे तथा कथित संगठन जिसका इसऑनदोलन से कुछ लेना देना नही है के सहमति से राज्य के कर्मचारी-अधिकारियो के लिए 6% महंगाई भत्ता 1 अगस्त 2022 से देने का निर्णय ले लिया जबकि केंद्र सरकार महंगाई भता जनवरी और जुलाई मे बढाती है जिसे लेकर फेडरेशन के द्वारा माननीय मुख्य मंत्री महोदय से उक्त आदेश पर पुनर्विचार करते हुए केंद्र के समान देय दिनांक से 12% महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता
राज्य के कर्मचारी-अधिकारियो को दिए जाने की मांग को लेकर कर्म.अधि.फेडरेशन के प्रांतीय/जिला के आह्वान पर कलम रख मशाल उठा ऑनदोलन के तहत चतुर्थ चरण के आन्दोलन में दिनांक 22 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल मे रहेंगे जिसे लेकर तहसील आरंग के फेडरेशन से संबद्ध समस्त संगठनो के अध्यक्ष/पदाधिकारियों की बैठक स्थानीय बी आर सी भवन आरंग के प्रशिक्षण हाल मे आहुत कर उक्त ऑनदोलन को सफल बनाए जाने का संकल्प लिया साथ तहसील मुख्यालय मे स्थित तहसील कार्यालय, पंजीयक कार्यालय, उपकोषालय, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषी विभाग,महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागीय कर्मचारी-अधिकारीगणो से संपर्क कर अनिश्चितकालीन आंदोलन मे शामिल होने अवकाश आवेदन पत्र भराए गए जिसमे सभी विभागों से स्वस्फूर्त समर्थन प्राप्त हुआ। बैठक सह संपर्क अभियान मे फेडरेशन के सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस, महासचिव संतलाल साहू,सचिव अनिता सोनी,सहसचिव अरविंद वैष्णव,
कोषालयीन कर्म.संघ से एच.एल.यादव ,हेमंत चेलक, लिपिक वर्गीय शासकीय कर्म.संघ अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया, छ ग व्याख्याता संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार राहंगडाले,छ ग व्याख्याता संघ ब्लाक अध्यक्ष गोपत राम टंडन , छत्तीसगढ शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष रेखराम ध्रुव,एम एन वर्मा, स्वास्थ्य संयोजक कर्म.संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, महिला बाल विकास विभाग से चंद्रमणी मालाधर,टेकेन्द्र शर्मा,केशर द्विवेदी,प्रमिला गनवीर, जनपद पंचायत ए आर साहू,एस एन चंद्राकर, आर के श्रीवास,सहदेव कुमार साहू,दीपक चंद्राकर, दीनबंधु साहू,अजय कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।