श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने भरी फीस
श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति ने भरी फीस
नवापारा नगर
नगर की प्रसिद्ध धार्मिक,सामाजिक एवम जनकल्याण की भावना से ओत प्रोत संगीतमय शासन से रजिस्टर्ड संस्था श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा ,अध्यछ धरम साहू,संरक्षक पवन कुमार यदु ,कोशाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ,रूपेंद्र चंद्राकर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी
शासकीय आदर्श हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में पहुंचकर जो निर्धन छात्र वार्षिक फीस जमा नही करवा पाए थे उनकी जानकारी ली।
संस्था के प्राचार्या श्रीमती संध्या शर्मा ,सोमा मेडम ने 27 छात्रों की लिस्ट दी जिसे समिति ने जमा करवाया।
साथ ही 90 परसेंट से ऊपर लाने वाले 10 वी के दो छात्र दीपक नवरंगे, दुष्यंत साहू को 2100-2100रू की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
समिति के संस्थापक ने अपने समिति के कार्यो के बारे में जानकारी दी ओर कहा कि मनुष्य ही एक मात्र प्राणी है जिसे ईश्वर ने सोचने,समझने,विचार करने की शक्ति दी है।
मनुष्य में वो छमता ईश्वर ने प्रदान की है कि यदि दृढ़ संकल्प एवम कड़ी मेहनत करे तो वह सब कुछ हासिल कर सकता है।
समिति ने यैसे ही 2 बच्चों की फीस 20910 बिस हजार नो दस रुपये सरस्वती शिशु मंदिर में जमा करवाई जब बच्चों के सिर से पिताजी का साया उठ गया।
बच्चों की स्थिति को देखकर समिति आगे आई और जनसहयोग से राशि जमा कर आगे की पढ़ाई के लिए उन बच्चों को दाखिला दिलाया एवम 1 बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया एवम 1 बच्चे का खर्च नगर के एक व्यक्ति ने उठाया।
संस्था के प्राचार्या श्रीमती सन्ध्या शर्मा एवम सोमा मेडम ,देवांगन सर ने 27 बच्चों की फिश एवम बोर्ड के छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने पर आभार एवम धन्यवाद देते हुवे सालासर समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थापक राजू काबरा ने 1 हनुमान चालीसा का पाठ भी बच्चों से करवाया।
इस अवसर पर स्कूल की वरिष्ठ व्याख्याता फाखरा दानी, एस एन देवांगन, बी एल चतुर्वेदी, महेश राम नेताम, अशोक साहू, महेश वर्मा, विजय गिलहरे,सुषमा यादव, संतोष छाबड़ा, लता साहू, नीलम साहू, मधुमिता मंडल, लीना देवांगन, भूमिका साहू सहित समस्त स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित थे।