सिक्स लाइन व सर्विस रोड बना पार्किंग,हादसों को दे रहा निमंत्रण,जिम्मेदार मौन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सिक्स लाइन व सर्विस रोड बना पार्किंग,हादसों को दे रहा निमंत्रण,जिम्मेदार मौन

 सिक्स लाइन व सर्विस रोड बना पार्किंग,हादसों को दे रहा निमंत्रण,जिम्मेदार मौन



    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे सांकरा से सिमगा तक सिक्स लाइन तो बन गया लेकिन सांकरा में सिक्स लाइन को ट्रक हाइवा संचालकों ने पार्किंग का अड्डा बना लिया है जो आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है......सांकरा से सिमगा तक बने सिक्स लाइन में ही टाटीबंध से आने वाला फोरलेन जुड़ा हुआ है धनेली के बाद जैंसे ही सांकरा की सीमा शुरू होती है यहां टाटीबंध फोरलेन के लिए एक ओवर ब्रिज है रायपुर जाने और रायपुर से आने वालों को ओवर ब्रिज् के नीचे से आना जाना पड़ता है ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के कारण सांकरा का सर्विस रोड भी दिनभर व्यस्त रहता है और ब्रिज से लेकर दस फीट चौड़े सर्विस रोड पर दिन रात एक लाइन से हाइवा ओर ट्रकों की पार्किंग रहती है....बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते ओवर ब्रिज के सामने चोक से हाइवे पार करना बंद कर दिया है इससे अब सांकरा से दस फीट चौड़े सर्विस रोड से ही होते हुए ब्रिज के नीचे से गुजकर रायपुर फोरलेन पकड़ना पड़ता है।.।







ऐंसे में सिक्स लाइन ओर सर्विस रोड पर पार्किंग कर खड़े ट्रक व हाइवा रात के समय सामने से आ रहे वाहनों की लाइट के कारण दिखाई नही देते और दुपहिया चालक उन पार्किंग किये वाहनों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.....सांकरा में चूंकि निर्माण एजेंसी ने अंडरब्रिज का निर्माण नहीं किया ईंसलिये सर्विस रोड सांकरा से सिलतरा तक सिक्स लाइन से भी अधिक व्यस्त रहता है बाबजूद इसके सांकरा में टाटीबंध वाले ओवरब्रिज के आसपास सिक्स लाइन ओर सर्विस रोड को पार्किंग बनाने से लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads