*मुख्यमंत्री निवास घेराव में युवाओं के हक की आवाज़ बुलंद करने सबसे अग्रणी भूमिका निभाएंगे धमतरी के युवा - रंजना साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मुख्यमंत्री निवास घेराव में युवाओं के हक की आवाज़ बुलंद करने सबसे अग्रणी भूमिका निभाएंगे धमतरी के युवा - रंजना साहू*

 *विधायक रंजना साहू के साथ हल्ला बोल कार्यक्रम का शंखनाद करने निकली युवा मोर्चा*



*मुख्यमंत्री निवास घेराव में युवाओं के हक की आवाज़ बुलंद करने सबसे अग्रणी भूमिका निभाएंगे धमतरी के युवा - रंजना साहू*


जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश व्यापी वृहद आंदोलन कर युवाओं के रोजगार की मांग और बेरोजगारी भत्ता सहित अपराध और विभिन्न विषयों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव किया जाना है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा युवाओं को भारी संख्या में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है,उसी कड़ी में धमतरी से भी हजारों की संख्या में युवा कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसकी तैयारी पूर्व आम युवाओं को जोड़ने युवा मोर्चा हल्ला बोल का नारा लगाते विधायक के साथ निकली युवा मोर्चा,विधायक ने युवाओं से कहा सत्ता में आने से पूर्व भूपेश बघेल और कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने जैसे झूठे वादे कर सत्ता में आए और आज सरकार को 4 वर्ष होने को है युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं और बेरोजगारी भत्ते का कहीं नाम नहीं,ऐसी युवा विरोधी जन विरोधी सरकार के खिलाफ प्रदेश के युवाओं ने कमर कस ली है और 24 अगस्त बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव कर युवा अपने हक की मांग कर प्रदेश की सरकार के खिलाफ शुरू हो रही इस जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, युवाओं के हक की इस आवाज़ बुलंद करने सबसे अग्रणी योद्धा की भूमिका निभाएंगे धमतरी के युवा और यह आंदोलन भूपेश बघेल और उसकी जनविरोधी सरकार की नींद उड़ा देगा और यही प्रदेश के युवा इस भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

उक्त अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंग ढिल्लन,अखिलेश सोनकर, सह कोषाध्यक्ष देवेश अग्रवाल, वीरेंद्र साहू, अमित साहू, दौलत वाधवानी, दीपक लालवानी, दशमेश सिंग, मनीष आसवानी, पुष्पेंद्र वाजपेयी, संदीप वाधवानी, राकेश गुप्ता, नंदू लोधी, भागवत यादव, सुभाष चंद्राकर, नीरज साहू, उत्तम साहू, सुरेश गुप्ता सहित तमाम युवा उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads