आरंग नगर के स्कुल मे जन्माष्टमी के पावन पर्व पर परिधान उत्सव
आरंग नगर के स्कुल मे जन्माष्टमी के पावन पर्व पर परिधान उत्सव
आरंग
स्थानीय राधा कृष्ण विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय आरंग मे कृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। के जी -1 से तीसरी तक के भैया - बहनो द्वारा राधा कृष्ण परिधान धारण कर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किये, जिसमें के जी - 2 की बहन देवांशी साहू व के जी-1 से बहन शिवन्या की छवि अति मनमोहक रही । इसी क्रम में चौथी से बारहवी तक के बहनो द्वारा कक्षावार समूह में राधा कृष्ण के प्रतिरूप मे संगीतमय मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गए। कक्षा ग्यारहवी की बहने कु. दिव्या तम्बोली व साथी द्वारा संगीत "कान्हा सो जा ज़रा " पर मनमोहक नृत्य तथा बारहवी की बहने कु. भूमिका चंद्राकर व समूह द्वारा संगीत "जो हैं अलबेला " पर अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। बच्चों की शानदार प्रस्तुति से विद्यालय का माहौल कृष्णमय हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ठाकुर एवं समस्त आचार्य /आचार्या का सराहनीय योगदान रहा ।