*छग सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरसींवा युवा मोर्चा ने किया यज्ञ*
*छग सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरसींवा युवा मोर्चा ने किया यज्ञ*
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
टीनु कांत वर्मा अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा धरसींवा मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की गणेश पक्ष के पावन अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा धरसींवा मंडल द्वारा शुभ कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ को लूटने वाले ,ठगने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है । जैसा कि सर्वविदीत है कि आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एटीएम बन गया है जब जब चुनाव आते है यहाँ के खनिज संसाधनों,व्यापारियों ,जनता को परेशान कर -लूट कर चंदा उगाही कर कलेक्शन मास्टर (भूपेश बघेल) अपनी सोनिया दाई को समर्पित कर देते है । हाल फीलहाल में झारखंड राज्य के महागठबंधन के विधायकों को रायपुर लाया गया और महंगे रिसोर्ट में रखकर महेंगे शराब परोसी जा रही है ।राज्य के सारे कर्मचारी हड़ताल में है ,युवा बेरोजगार है उनको देने के लिए भूपेश सरकार के पास कुछ नही है ।आज युवा मोर्चा द्वारा कलेक्शन मास्टर (भूपेश बघेल) की सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया गया भगवान श्रीगणेश उनको सद्बुध्दि दे और कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को लूटना बंद करे ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार वर्मा, वरिष्ठ नेता दिलेन्द्र बंछोर ,जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ,जनपद सदस्य भूपेंद्र कसार,युवा मोर्चा अध्यक्ष टीनु कांत वर्मा,कौशल साहू ,विवेक वर्मा ,संतोष यदु ,नवीन वर्मा,दिनेश सिन्हा,पवन साहू, मनीष वर्मा,अनिल साहू ,शुभम वर्मा ,हरीश साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।