*नहीं थम रहा खुनी कहर --अंधी रफ्तार के कहर ने निगल ली दो सगे भाइयों की जिंदगी,खून से फिर लथपथ हुई सड़क* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नहीं थम रहा खुनी कहर --अंधी रफ्तार के कहर ने निगल ली दो सगे भाइयों की जिंदगी,खून से फिर लथपथ हुई सड़क*

 *नहीं थम रहा खुनी कहर --अंधी रफ्तार के कहर ने निगल ली दो सगे भाइयों की जिंदगी,खून से फिर लथपथ हुई सड़क*



     सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

अंधी रफ्तार ने फिर दो युवकों की जीवन लीला समाप्त कर दी दोनो सगे भाई थे विधानसभा मार्ग पर दस चक्का ट्रक ने वाइक से ड्यूटी जा रहे भाइयों को बुरी तरह रौंद दिया।






    जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब रावाभाटा वार्ड क्रमांक 11 झंडा चोक निवासी दो सगे भाई प्रवीण जोशी पिता मुन्ना जोशी उम्र 23 और तुलाराम जोशी पिता मुन्ना जोशी उम्र 28 वर्ष अपनी वाइक क्रमांक सीजी 04 एनबी 9681 से वरुण बेयर हाउस टेकारी में ड्यूटी करने जा रहे थे तभी अनियंत्रित रफ्तार से विधानसभा की ओर से आ रहे ट्रक दस चक्का क्रमांक सीजी 09 जेबी 7307 ने टेकारी रेलवे ब्रिज़ के सामने उन्हें सामने से टक्कर मारी ओर ओर रौंदते हुए आगे बढ़ा जिससे पहियों में कुचलने से दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

   घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया हालांकि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है सिलतरा चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि मामला दर्ज कर ट्रक चालक की पतासाजी की जा रही है दोनो मृतको के शव पोस्ट मार्डम के बाद परिवारजनों को सौप दिए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads