अभनपुर के उत्कृष्ट एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर के उत्कृष्ट एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान

 अभनपुर के उत्कृष्ट  एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान



अभनपुर 

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को सद्भावना कुटी अभनपुर मे क्षेत्र के लाड़ले विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा अभनपुर विधानसभा के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं उत्कृष्ट शिक्षको को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिक्षक का स्थान कोई दूसरा नही ले सकता गूगल बाबा  आजकल चलन में है परंतु हाथ पकड़ कर सिखाने वाले शिक्षक के प्राप्त ज्ञान ही सर्वोपरि है । प्रथम गुरु हमारे माता-पिता है जो हमें सही-ग़लत,रिस्ते-नाते की समझ विकसित करवाता है एवं उँगली पकड़ कर चलना सिखाता है  और गुरु माता-पिता तुल्य होते है जो उँगली पकड़ कर लिखना-पढ़ना सिखाते है अतः हमें गुरुओं का सम्मान करना चाहिए ।शिक्षक दिवस कार्यक्रम में  जपं अध्यक्ष देवनंदनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, ब्लाक अध्यक्ष भोला सोनवानी, प्रदेश खनिज प्रतिनिधि ब्रम्हानंद ठाकुर, नयापारा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गिरधारी साहू, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री सुनील कौशल सुशील शर्मा, वरिष्ठ पार्षद बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे, पार्थ वैष्णव, एल्डरमैन मुरारी वैष्णव, किरण साहू, महामंत्री रानू राठी, संगठन प्रभारी फतीस साहू, जीतसिंग गांधी, मुकेश पारख मनदीप गांधी, सभापति नीमा निम्बेकर, मीडिया प्रभारी राकेश बघेल, मंडी अध्यक्ष हेमलाल धीवर, सेवकराम पटेल की उपस्थिति रही इस अवसर पर इन नवाचारी शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक से सम्मानित किया गया श्रीमती  निर्मिता चौरसिया, सोमा बनिक, मंजूषा तिवारी ,महेश कंसारी,सुरेश तारक,सोमा शर्मा,अजित कुमार एक्का,देवेन्द्र कुमार,बसंत साहू,बसंत दीवान,विरेंद्र कुमार वर्मा,रमेश साहू,रमाठाकुर ,पवन गुरूपंच,परमजीत सिंग सचदेवा,मोहन लाल मनिकपन,हेमन्त कुमार साहू,धिलेश्वरी साहू,सुनीता गायकवाड़,ताराचंद सांक़रे ,निशांत पांडेय,दुलेश्वरी साहू,हेमकिरण अग्रवाल,कंचनलता यादव समेत अनेक शिक्षको का   सम्मान हुआ साथ ही  सेवानिवृत्त शिक्षक केसी मिश्रा, तुलेन्द्र तिवारी, साहू, अजीत कुमार एक्का, वसंत साहू , सपन पांडे, डोमेन्द्र साह की उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads