महिला एवम् बाल विकास विभाग गरियाबंद द्वारा पोषण माह से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
महिला एवम् बाल विकास विभाग गरियाबंद द्वारा पोषण माह से संबंधित कार्यशाला का आयोजन
गरियाबंद
महिला एवम् बाल विकास विभाग गरियाबंद के द्वारा दिनांक 27 सितंबर को पोषण माह से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद से इस कार्यक्रम में सुश्री किरन नंद एवम् सुश्री कोमल शर्मा के मार्गदर्शन में 50 किशोरियों ने हिस्सा लिया।
भाषण प्रतियोगिता में कुमारी प्रीती राव, कलश चंद्राकर , जागृति , लीमा साहू तथा राधिका देवांगन ने भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया तथा रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी पल्लवी, निशा गीतांजलि,प्रतिमा,चंचल गुप्ता व संचिता प्रथम स्थान पर रहीं । साथ ही सभी किशोरियों का एनीमिया जांच किया गया। सभी बच्चे स्वस्थ पाए गए। यह कार्यक्रम वन विभाग के आक्सन हॉल में रखा गया। उक्त जानकारी संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने दी।