आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
*युवा संगठन समिती तुलसी बाराडेरा ने किया भव्य विसर्जन*
रविवार, 11 सितंबर 2022
Edit
*युवा संगठन समिती तुलसी बाराडेरा ने किया भव्य विसर्जन*
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
युवा संगठन समिती तुलसी बाराडेरा ने आज 11 वे दिन गणेश जी का विसर्जन बहुत ही धूमधाम से गाजे बाजे से किया विधानसभा सचिव देवेन्द्र खेलवार ने पूरे गांव में सभी को एकता से रहने का संदेश दिया।
इसमें मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष विजय नवरंगे,एन एस यू आई सचिव देवेन्द्र खेलवार,कौशल नवरंगे,मोतीलाल लहरी,चंपा लहरी,लिकेश खेलवार, राजू नवरंगे, रवि लहरी,जगदीश घृतलहरे,ओमप्रकाश,विनोद,टीकम,रोशन,सत्यप्रकाश, गुलाब,योगेश,सुखनंदन,अमीर खेलवार,रूपेंद्र,हिमांशु खेलवार, भावेश,विजय,आकाश विक्की,किशन,चुम्मन,मिथुन, गंजेन्द्र,धर्मेंद्र,थलेन्द्र एवं सभी सदस्य गण उपस्थित हुवे।
Previous article
Next article