*पूज्य शंकराचार्य जी के निधन के बाद विधायक ने पत्र जारी कर जन्मदिन न मनाने किया आग्रह* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*पूज्य शंकराचार्य जी के निधन के बाद विधायक ने पत्र जारी कर जन्मदिन न मनाने किया आग्रह*

 *कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के नाम विधायक रंजना साहू की ओर से जारी निवेदन*



*पूज्य शंकराचार्य जी के निधन के बाद विधायक ने पत्र जारी कर जन्मदिन न मनाने किया आग्रह*


जितेंद्र महमल्ला /धमतरी 



विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू हर वर्ष बारह सितंबर को अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं के साथ मनाती हैं,जहाँ विभिन्न संस्थाओं द्वारा विधायक का अभिनंदन किया जाता है,इस वर्ष भी विधायक के शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार के उत्सव की तैयारियां की गई थी,लेकिन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दुखद निधन की खबर सुनते ही विधायक ने अपना जन्मदिन न मनाने और कोई उत्सव आयोजन न मनाने का निर्णय लेते हुए अपने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के नाम पत्र जारी करते हुए निवेदन किया,विधायक ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों की भावनाओं का मान रखते हुए कहा आपका स्नेह,सहयोग और आशीर्वाद सदैव मेरे साथ रहे यही कामना ईश्वर से करती हूँ,किन्तु पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का निधन हम सबके लिए बेहद दुखद है,सनातन धर्म के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया,समस्त हिन्दू समाज एवं समूचा राष्ट्र उनके मार्गदर्शन से वंचित रहेगा,मैं सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध करती हूँ,कल मेरे जन्मदिवस पर कोई भी आयोजन या उत्सव ना करें,पूज्य शंकराचार्य जी का ब्रम्हलीन होना समस्त हिन्दू समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है,जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती,इन अपील संदेश को जारी करते हुए विधायक ने सभी से जन्मदिन ना मनाने की अपील की।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads