*नगर मे होगा निः शुक्ल सेमिनार का आयोजन*
*नगर मे होगा निः शुक्ल सेमिनार का आयोजन*
आरंग
आरंग नगर के बहुचर्चित सृजन कोचिंग संस्थान में कल दिनांक 11 /11/ 2022 दिन रविवार को निःशुल्क सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित शिक्षक के 12489 पद, आगामी ए.डी.ई.ओ के 250 पद, सहकारिता विभाग के लगभग 3000 पद ,अमीन पटवारी के 400पद व R.I.80 + पर भर्तियां की जानी है । जिनके लिए विशेष कक्षाएँ लगाई जा रही है।इसके साथ ही CGPSC व CG व्यापमं की तैयारी हेतु कक्षाएँ चलाई जा रही है। आरंग क्षेत्र के प्रतियोगियों के बेहतर भविष्य हेतु निःशुल्क सेमिनार का आयोजन सृजन कोचिंग संस्थान में सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी नौकरियों में पदस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। जिनमें मुख्य रुप से छत्रधारी सोनकर सहायक विकास विस्तार अधिकारी, दीपक चंद्राकर लेबर इंस्पेक्टर ,तेजेश्वरी सिंह सहायक विकास विस्तार अधिकारी, महेश कुमार साहू पटवारी, ओम प्रकाश पाल मंडी उप मंडी निरीक्षक, मनोज कंडरा आंतरिक अंकेक्षक , शंभूबंछोर सहायक शिक्षक विज्ञान, खिलेश चंद्राकर भूगोल मैप एक्सपर्ट, आदित्य गुप्ता करंट अफेयर्स एक्सपर्ट के द्वारा रणनीति किस प्रकार से हो ,जिससे हमें अल्प समय में ही कामयाबी हासिल हो सके। इस विषय पर क्षेत्र के प्रतियोगियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। संस्थान ने अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी पहुंचे ताकि सभी को इस सुनहरे अवसर का लाभ मिल सके जिससे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो।