*छत्तीसगढ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल विकास खंड शिक्षा अधिकारी से सौजन्य भेंट कर कराया,अवगत शिक्षकों की समस्याओ का,और आखिर क्या रही मांग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छत्तीसगढ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल विकास खंड शिक्षा अधिकारी से सौजन्य भेंट कर कराया,अवगत शिक्षकों की समस्याओ का,और आखिर क्या रही मांग*

*छत्तीसगढ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल विकास खंड शिक्षा अधिकारी से सौजन्य भेंट कर कराया,अवगत शिक्षकों की समस्याओ का,और आखिर क्या रही मांग*



आरंग-

छत्तीसगढ व्याख्याता संघ का प्रतिनिधिमंडल ब्लाक अध्यक्ष जी आर टंडन के नेतृत्व मे विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग से सौजन्य भेंट कर  विकास खंड के शिक्षको के समस्याओ  से अवगत कराया साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा बैठक मे दिए गए निर्देशानुसार उनके द्वारा शनिवार को शालाओ का संचालन प्रात: 9:45 से शाम 4:00 बजे तक किए जाने संबन्धी निर्देश जारी करने के कारण शिक्षको मे व्याप्त रोष की ओर ध्यान आकृष्ट कर उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग की जिसपर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग  द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर से  मिलकर चर्चा करने की बात कही।



 वर्तमान मे शालाओ का संचालन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ के आदेश क्र /एफ 5-39/2017/20  -तीन नया रायपुर,दिनांक  01/09/2017 के अनुसार शनिवार को सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक की जा रही थी ।वही छत्तीसगढ शासन द्वारा सप्ताह मे अन्य विभागो के लिए  पांच दिन का कार्य दिवस घोषित किया गया ।ऐसे मे केवल शालाओ का संचालन पूरा छह दिन पूर्ण समय तक संचालित किए जाने के निर्देश से आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्रतिनिधिमंडल मे प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलीप कुमार राहंगडाले,प्रांतीय सचिव माणिक लाल मिश्रा आदि शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads